Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:19 IST, July 3rd 2024

सूर्यकुमार के कैच पर बवाल! सच में पैर बाउंड्री से लगा? इस VIDEO में दूध का दूध और पानी का पानी

Suryakumar Yadav Catch: सूर्यकुमार यादव के कैच पर बवाल मचा रहे लोगों को ये वीडियो जरूर देखनी चाहिए। इसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

Reported by: Ritesh Kumar
सूर्यकुमार यादव के कैच पर विवाद | Image: X

Suryakumar Yadav Catch Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हैरतअंगेज कैच लेकर टीम इंडिया (Team India) की झोली में वर्ल्ड कप डाल दी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सूर्या ने डेविड मिलर का चमत्कारी कैच लपका। एक तरफ जहां इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो इसपर बवाल मचा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में ये कहा गया कि सूर्यकुमार यादव ने जब ये कैच पकड़ा तब उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच हो रहा था।

सूर्यकुमार यादव के चमत्कारी कैच पर सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि उन्होंने जब कैच लपका तो उसके ठीक आगे एक रेखा खींची हुई नजर आ रही थी। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया किआखिरी ओवर से पहले बाउंड्री लाइन को पीछे किया गया। हालांकि, उनके इस दावे में दम नहीं है। अब एक स्लो मोशन में वीडियो सामने आया है जिसे देखकर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

सूर्यकुमार यादव के कैच का नया वीडियो

इस वीडियो में देख सकते हैं कि सूर्यकुमार यादव ने शानदार स्किल दिखाते हुए इस कैच को लपका है। उन्होंने जब बॉल को लपका उस समय उनका पैर बाउंड्री लाइन से बिल्कुल टच नहीं हो रहा था। सूर्या ने इसके बाद अपना बैलेंस बनाया और गेंद को हवा में उछालकर खुद बाउंड्री के पार गए और फिर अंदर आकर गेंद को लपक लिया। ऐसा लगा मानों उन्होंने कैच नहीं बल्कि वर्ल्ड कप पकड़ लिया हो। थर्ड अंपायर ने सूर्यकुमार यादव के कैच को सही मानते हुए आउट करार दिया।

पाकिस्तानी मीडिया जिस बाउंड्री लाइन को देखकर बवाल मचा रही है उसकी भी अलग कहानी है। दरअसल, कैच लेते वक्त जो रेखा सूर्या के आगे दिख रही है वो इस मैच की है ही नहीं। भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच से पहले मैदान के बाउंड्री डाइमेंशन को ठीक करने के लिए इसे पीछे किया गया था।

शॉन पोलक ने क्या कहा?

बता दें कि जिस समय सूर्यकुमार यादव ने ये कैच पकड़ा उस समय साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक कमेंट्री कर रहे थे। दिलचस्प बात ये है कि वो ठीक सूर्या के ऊपर थे जहां से इस कैच को देखना सबसे आसान था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कि कैच बढ़िया था। कुशन नहीं हिला था। यह खेल में होता है, इसका सूर्या से कोई लेना-देना नहीं था। वो कुशन पर र खड़ा नहीं था।

इसे भी पढ़ें: Team India: बारबाडोस में लॉकडाउन जैसे हालात, भारत कब और कैसे आएंगे वर्ल्ड चैंपियन? पूरी जानकारी

Updated 08:19 IST, July 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.