Published 09:12 IST, July 3rd 2024
BREAKING: बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया के लौटने का टाइम कंफर्म, जानें कब आ रहे हमारे विश्व चैंपियन
Team India Return From Barbados: टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद बारबाडोस के तूफान में फंसी रोहित की टीम का रास्ता साफ हो गया है।
- खेल
- 2 min read
Team India Return From Barbados: टीम इंडिया से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद बारबाडोस के तूफान में फंसी रोहित की टीम का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय टीम गुरुवार, 4 जुलाई को सुबह 6 बजे के करीब स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंच जाएगी। करोड़ों भारतीय फैंस अपने वर्ल्ड चैंपियन का स्वागत करने के लिए बेताब हैं। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
अपने वतन आ रहे वर्ल्ड चैंपियन
भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है। आखिर हो भी क्यों ना क्योंकि इस सपने को पूरा होते देखने के लिए करोड़ों भारतीय फैंस ने लंबे समय का इंतजार किया है। टीम इंडिया ने 17 सालों के इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वहीं 2013 के बाद ये भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी है।
गुरुवार को सुबह दिल्ली पहुंचेगी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस के तूफान में फंसी थी। मौसम खराब होने की वजह से देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। भारतीय टीम भी सोमवार से होटल में बंद थी और उनके बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा था। बीसीसीआई लगातार अपने खिलाड़ियों को वहां से निकालने की हर संभव प्रयास कर रहे थे। टीम इंडिया गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे।
इसे भी पढ़ें: सूर्यकुमार के कैच पर बवाल! सच में पैर बाउंड्री से लगा? इस VIDEO में दूध का दूध और पानी का पानी
Updated 09:26 IST, July 3rd 2024