Published 19:01 IST, June 28th 2024
'चीजों को सरल बनाए रखकर...', इंग्लैंड के खिलाफ चमके अक्षर पटेल ने बताई रणनीति
भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी रणनीति के बारे में बात की।
- खेल
- 2 min read
T20 World Cup 2024: भारत की T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि कुछ खास करने के बजाय चीजों को सरल बनाए रखने से उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने में मदद मिली।
अक्षर ने पावरप्ले (Powerplay) में भी गेंदबाजी की और 23 रन देकर तीन विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी से भारत ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड को 103 रन पर आउट कर दिया था।
मैच के बाद बताई रणनीति
अक्षर ने मैच के बाद मीडिया के साथ बात करते हुए अपनी रणनीति बताई। उन्होंने कहा-
निश्चित रूप से पावर प्ले में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है लेकिन जब आपको पता होता है कि विकेट से मदद मिल रही हो तो तब मैंने सोचा कि कुछ खास करने के बजाय चीजों को सरल बनाए रखने से मेरे लिए काम आसान हो जाएगा। हमने ड्रेसिंग रूम में भी बात की थी कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। मैं जानता था कि बल्लेबाज मुझ पर हावी होने की कोशिश करेंगे। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और ऐसे में शॉट मारना आसान नहीं था, इसलिए मेरी रणनीति उनके लिए मुश्किलें पैदा करना था। उन्हें कुछ गलत शॉट खेलने के लिए मजबूर करना था और पहली गेंद से ही ऐसा हुआ। यही मेरी रणनीति थी।
बता दें कि अक्षर पटेल गुयाना में खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ कारगर साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट निकाले।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 19:01 IST, June 28th 2024