Published 21:56 IST, June 29th 2024
यूं ही अक्षर पटेल को नहीं कहते 'बापू',चौके-छक्के जड़ते हुए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के नाक में किया दम
टीम इंडिया को सेमीफाइनल से फाइनल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने फाइनल में भी अहम और जिम्मेदार पारी खेली। पटेल ने 47 रनों की पारी खेली।
Advertisement
IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन पारी के दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दोनों ही आउट हो गए।
टीम इंडिया को सेमीफाइनल से फाइनल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने फाइनल में भी अहम और जिम्मेदार पारी खेली। जब 40 रन के अंदर टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए थे उस वक्त 'बापू' यानी अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को संभाला।
Advertisement
अक्षर पटेल ने की जमकर कुटाई
कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स का घमंड तोड़ डाला। दरअसल, तीन विकेट आउट होने के बाद टीम इंडिया अंडर प्रेशर कंडीशन में आ गई। इसके बाद बापू के नाम से मशहूर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए। अक्षर पर दबाव बनाने की कोशिश में साउथ अफ्रीका के कप्तान मार्क्ररम ने स्पिनर्स को तैनात कर दिया। पर अक्षर पटेल आज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई के इरादे से आए थे। अक्षर ने सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद आते ही चौका जड़कर साफ कर दिया उन्हें हल्के में लेने की गलती न करें।
इसके बाद आठवें ओवर में अक्षर ने मार्करम की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की ओर करारा छक्का ठोक जता दिया कि उन्हें रोकना मुश्किल होगा। इस ओवर में छक्का ठोकने के बाद अक्षर ने अगले ही ओवर में केशव महाराज की चौथी गेंद पर एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाकर स्लॉग स्वीप लगाया और डीप मिडविकेट की ओर करारा छक्का ठोक डाला। जिसे देख साउथ अफ्रीका के खेमे में खलबली मच गई।
Advertisement
संकटमोचन बनें अक्षर पटेल
अक्षर ने इसके बाद भी अपने अटैकिंग मोड में दिखे। 12वें ओवर में उन्होंने एक बार फिर बल्ले का मुंह खोला और तबरेज शम्सी की पांचवीं गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ तगड़ा छक्का जमा दिया। अक्षर के बल्ले से लगकर गेंद गोली की तरह गई और रबाडा को छकाते हुए बाउंड्री पार कर गई। बापू दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। अक्षर पटेल ने अपनी 47 रनों का पारी के दौरान ने 31 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्के लगाए।
Advertisement
Advertisement
21:56 IST, June 29th 2024