Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:16 IST, December 1st 2024

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: आंध्र के खिलाफ मुंबई की तरफ से वापसी करेंगे सूर्यकुमार

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए दो सप्ताह का ‘ब्रेक’ लेने के बाद मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच से वापसी करेंगे।

The Top 8 Batters With The Most Runs In India vs South Africa T20Is | Image: BCCI

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए दो सप्ताह का ‘ब्रेक’ लेने के बाद मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच से वापसी करेंगे।

जैसा कि पहले भी देखने को मिला है, सूर्यकुमार संभवत: इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर ही कमान संभालेंगे। सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर श्रृंखला जीती थी। वह आंध्र के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे।

उन्होंने पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बारे में मुंबई क्रिकेट संघ को पहले ही अवगत करा दिया था। bसूर्यकुमार को अय्यर की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। वह मुंबई की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलना चाहते हैं। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के बाद 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इज्जत सबसे जरूरी...हाइब्रिड मॉडल अपनाने के बाद बोले PCB चीफ मोहसिन नकवी, क्या है इरादा?


 

Updated 13:16 IST, December 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.