Published 21:38 IST, July 23rd 2024
सूर्यकुमार यादव बने कप्तान तो क्या हार्दिक से बढ़ गई दूरियां? खुद देखिए तस्वीर और समझिए केमिस्ट्री
India Tour of Srilanka: श्रीलंका दौरे पर कप्तान बनाए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव की हार्दिक पांड्या से हुई पहली मुलाकात। कैसा रहा दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल?
- खेल
- 3 min read
Hardik Pandya SuryaKumar Yadav: जिस कुर्सी पर पहले हार्दिक पांड्या बैठने वाले थे अब उस कुर्सी पर उनके ही साथी सूर्यकुमार यादव का कब्जा हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के टी20 कप्तानी की। रोहित शर्मा के टी20 कप्तानी से हटने के बाद सभी को ये लग रहा था कि अब टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिलेगी।
पर हुआ कुछ और ही। टीम इंडिया के नए हेड गौतम गंभीर ने कुर्सी संभालते ही सूर्यकुमार यादव को टी20 सीरीज का कप्तान नियुक्त कर दिया। इसके साथ ही साथ गंभीर ने उपकप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है। इस दौरान टी20 कप्तान बनने के बाद पहली बार सूर्यकुमार यादव की मुलाकात हार्दिक पांड्या से हुई।
कैसी रही हार्दिक और सूर्या की मुलाकात?
सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या को पछाड़कर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी हासिल कर ली है। ऐसे में लग रहा था कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के बीच मनमुटाव होगा। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर महौल बनाया जा रहा था लेकिन जो दिखाई दिया वो इससे काफी अलग था।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम का श्रीलंका रवाना होने से पहले का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें हार्दिक पंड्या को कोलंबो के लिए रवाना होने से पहले मुंबई हवाई अड्डे पर सूर्यकुमार को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। भारत की टी20 टीम के सदस्य सोमवार दोपहर को 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्रित हुए। आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ी एक ही टीम का हिस्सा हैं।
आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं हार्दिक-सूर्या
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव काफी समय साथ खेले हैं। हार्दिक 2015 से मुंबई इंडियंस के साथ है। 2018 में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े। दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई को 2019 और 2020 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हार्दिक और सूर्या के बीच क्रीज पर भी कई अच्छी साझेदारियां हुई हैं। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार्दिक की गेंद पर ही सूर्या ने डेविड मिलर का कैच लिया था।
भारत का श्रीलंका दौरा
टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे।
Updated 21:38 IST, July 23rd 2024