Published 13:16 IST, November 22nd 2024
पर्थ टेस्ट के दौरान लाइव टीवी पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, गंभीर-बुमराह को सुनाई खरी-खोटी
पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऐसा क्या हुआ जिसे देखकर सुनील गावस्कर अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और लाइव टीवी पर गुस्सा हो गए।
Advertisement
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी कैा फैसला करने क साथ ही टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से दो डेब्यू होंगे।
ये डेब्यू ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी और हर्षित राणा के रहे। नीतिश और हर्षित के डेब्यू के कारण टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर आर अश्विन और जडेजा को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। जिसको देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर अपन गुस्से को रोक नहीं पाए और लाइव टीवी पर उनका गुस्सा फूट गया।
Advertisement
लाइव टीवी पर फूटा गावस्कर का गुस्सा
गावस्कर ने लाइव टीवी पर ही इस फैसले के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान जसप्रीत बुमराह को जमकर सुनाया। गावस्कर ने कहा, ‘आर अश्विन और जडेजा के नहीं खेलने से सच में हैरानी हुई। उन्होंने टेस्ट मैचों में 900 विकेट लिए हैं। वे ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो सिर्फ भारतीय या उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खेल सकते हैं। वे बहुत चालाक गेंदबाज हैं, वे बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं। यहां तक कि अगर वे आपको विकेट नहीं दिला पाते हैं, तो वे जिस चतुराई से गेंदबाजी करते हैं, उसके कारण स्कोरिंग रेट को धीमा करने में सक्षम होंगे।’
गावस्कर ने परोक्ष रूप से गंभीर पर कसा तंज
गावस्कर ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि इन ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर काफी लंबी बाउंड्री हैं, तो ऐसे में आप दोनों को प्लेइंग XI में शामिल कर सकते हैं। लेकिन यह एक नया मैनेजमेंट और नई सोच है। वे नीतीश कुमार रेड्डी के साथ गए हैं, जो एक प्रॉमिसिंग खिलाड़ी हैं। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, लेकिन मेरा सवाल बस इतना है कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं?’ उन्होंने कई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेले हैं और इसलिए साफतौर से, मुझे लगता है, नीतीश का यह सिलेक्शन उम्मीद पर टिका हुआ है और, इससे कम कुछ नहीं। सभी भारतीय क्रिकेट फॉलोअर्स की तरह, मुझे उम्मीद है कि यह सफल होगा।’
Advertisement
भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमटी
गावस्कर की बात से कहीं न कहीं सारे भारतीय फैंस सहमत होंगे। अश्विन और जडेजा टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हैं और उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से ही बाहर कर देने का नतीजा कहीं टीम इंडिया को भुगतना न पड़ जाए। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया क खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 150 रन बनाए।
Advertisement
13:16 IST, November 22nd 2024