Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:51 IST, July 10th 2024

Sunil Gavaskar: ना सचिन ना विराट, 53 साल से अटूट है गावस्कर का ये महारिकॉर्ड, टूटना नामुमकिन!

Sunil Gavaskar Birthday: 1971 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई और वहीं से गावस्कर नाम के बल्लेबाज की शोर पूरी दुनिया में गूंजने लगी।

Reported by: Ritesh Kumar
सुनील गावस्कर का 75वां जन्मदिन | Image: x

Sunil Gavaskar Birthday: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज यानी 10 जुलाई, 2024 को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। 'लिटिल मास्टर' के नाम से मशहूर गावस्कर ने यूं तो क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन उनके नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड है, जिसके आसपास भी अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच सका है। सपनों की नगरी मुंबई में जन्मे सुनील गावस्कर ने 1971 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

सुनील गावस्कर ने जब भारत के लिए खेलना शुरू किया, उस समय वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की तूती बोलती थी। 1971 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई और वहीं से गावस्कर नाम के बल्लेबाज की शोर पूरी दुनिया में गूंजने लगी। लिटिल मास्टर ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही ऐसा कारनामा कर दिया, जो 53 साल बाद भी अटूट है। इस दौरान सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी आए, लेकिन गावस्कर के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके।

53 साल से बरकरार गावस्कर का ये रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में सुनील गावस्कर ने इतिहास रच दिया। जिन गेंदबाजों से दुनियाभर के बल्लेबाज खौफ खाते थे, भारतीय खिलाड़ी ने बिना हेलमेट पहने उनका डटकर सामना किया। 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए इस टेस्ट सीरीज में गावस्कर ने कुल 771 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। 53 साल बाद भी डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम ही है।

सुनील गावस्कर का क्रिकेट सफर

अपना 75वां जन्मदिन मना रहे सुनील गावस्कर ने अपनी पूरी जिंदगी क्रिकेट के नाम ही कर दी। 1971 से लेकर 1987 तक उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर जलवा दिखाया और उसके बाद बतौर कमेंटेटर और ब्रॉडकास्टर सुर्खियां बटोरी। महान बल्लेबाज ने भारत के लिए कुल 125 मैच खेले और 51.12 की शानदार औसत से 10,122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक शामिल हैं। सुनील गावस्कर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

इसे भी पढ़ें: कोच बनते ही गौतम गंभीर को मिला पावर, BCCI ने दी खुली छूट, नई टीम का करेंगे चयन, जानें पूरा मामला


 

अपडेटेड 08:51 IST, July 10th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: