Published 22:45 IST, September 11th 2024
हांगकांग में सुमित-सिक्की जीते, वियतनाम में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन
बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने बुधवार को हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई है। कुछ खिलाड़ियों का हार का सामना करना पड़ा है।
- खेल
- 2 min read
बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन प्रियांशु राजावत सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। सुमित और सिक्की की पति-पत्नी की जोड़ी ने इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में तरूण कोना और श्री कृष्णा प्रिया कुदरावली की हमवतन जोड़ी को सिर्फ 22 मिनट में 21-9 21-10 से हराया।
सुमित और सिक्की अगले दौर में मासगोह सून हुआत और लेई शेवान जेमी की आठवीं वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे। प्रियांशु को पुरुष एकल के पहले दौर में जापान के ताकुमा ओबायाशी के खिलाफ 9-21 21-16 9-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि किरण जॉर्ज को चीनी ताइपे के सू ली यैंग के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 16-21 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
महिला एकल में निराशाजनक प्रदर्शन
महिला एकल में आकर्षी कश्यप को जापान की पांचवी वरीय खिलाड़ी आया ओहोरी के खिलाफ 15-21 9-21 से शिकस्त मिली जबकि तान्या हेमंत को इंडोनेशिया की कोमांग आयु काहया देवी के खिलाफ 16-21 21-26 से हार का सामना करना पड़ा। असित सूर्या और अमृता प्रथमेश की जोड़ी भी मिश्रित युगल के पहले दौर में हार गई।
दूसरी तरफ वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में भारतीय खिलाड़ियों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। आलाप मिश्रा, तरूण मानेपल्ली और भरत राघव ने पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अलाप ने शीर्ष वरीय भारतीय सतीश कुमार करूणाकरण को 21-16 20-22 21-13 से, तरूण ने चीनी ताइपे के टिंग येन येन को 15-21 21-17 21-18 से और भरत ने पांचवें वरीय हमवतन मेइराबा लुवांग मेसनाम को 21-19 20-22 21-16 से हराया।
इशारानी और रक्षिता दूसरे दौर में
महिला एकल में इशारानी बरूआ और रक्षिता श्री संतोष रामराज ने दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन आशी रावत, तस्नीम मीर, श्रीयांशी वालीशेट्टी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। इस साल भारत की उबेर कप टीम का हिस्सा रही इशारानी ने हमवतन भारतीय दूसरी वरीय अनुपमा उपाध्याय को 21-7 17-21 21-15 से हराया जबकि रक्षिता ने छठी वरीय राशेल चैन को 21-13 22-20 से शिकस्त दी।
मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय सतीश और आद्या वरियथ, छठे वरीय ध्रुव कपिल और तानिया क्रास्टो तथा बोका नवनीत और रितिका ठाकेर दूसरे दौर में पहुंचे। प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि पृथ्वी कृष्णमूर्ति राय और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी भी पुरुष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
Updated 22:47 IST, September 11th 2024