Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:32 IST, November 20th 2024

बिजी शेड्यूल के बीच इस स्टार भारतीय क्रिकेटर ने डाला वोट, स्याही लगी उंगली का PHOTO शेयर कर लिखा...

2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। सचिन के अलावा एक स्टार भारतीय क्रिकेटर ने भी वोट डाला है।

Reported by: DINESH BEDI
स्टार भारतीय क्रिकेटर ने महाराष्ट्र चुनाव में डाला वोट | Image: PTI

Maharashtra Assembly Elections 2024: देश के कई राज्यों में इस वक्त चुनाव का माहौल है। महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में आज बुधवार को मतदान समाप्त हुआ है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज एक ही चरण, जबकि झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग हुई। 

यूं तो महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 सीटों पर मतदान हुआ, लेकिन सबसे ज्यादा फोकस सपनों की नगरी कहलाए जाने वाले मुंबई पर रहा। यहां दिग्गज फिल्म हस्तियों, बड़े-बड़े उद्योगपतियों और सेलिब्रिटी क्रिकेटर्स ने वोट डाला और हम आपको एक ऐसे ही स्टार भारतीय क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं, जिसने बिजी शेड्यूल के बीच टाइम निकालकर वोट डाला। 

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की, जो पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेटर खेल रहे हैं। श्रेयस ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में धमाल मचाया था। काफी समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे श्रेयस (Shreyas) ने मुंबई (Mumbai) के लिए ओडिशा (Odisha) के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में दोहरा शतक जड़ा था। इन दिनों श्रेयस का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है। उन्हें दो दिन बाद सैयद मुश्ताक अली (Mushtaq Ali) जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना है, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया है। 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के माता-पिता मूल रूप से तमिलनाडू के रहने वाले हैं, लेकिन श्रेयस (Shreyas) का जन्म मुंबई में हुआ है। वो मुंबई (Mumbai) में ही पलेबड़े हैं, इसलिए वो मुंबई (Mumbai) में ही वोट डालते हैं। श्रेयस (Shreyas) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने फोटो के कैप्शन में लिखा-

वोटड। 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी आज मुंबई (Mumbai) में वोट डाला। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी नजर आईं। 

बता दें कि आगामी 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) के लिए मुंबई (Mumbai) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान बनाया है। 23 नवंबर को टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसमें मुंबई अपना पहला मैच गोवा के खिलाफ खेलेगा। श्रेयस की कप्तानी IPL 2024 खिताब जीतने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 2025 सीजन के लिए रिटेन नहीं किया। लिहाजा श्रेयस (Shreyas) अब IPL मेगा ऑक्शन (IPL Auction) में नजर आएंगे, जो 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में होगा। 

ये भी पढ़ें- BGT: 'वो मेरे लिए...',पर्थ टेस्ट में बुमराह की कप्तानी को लेकर क्या बोले भारत के बॉलिंग कोच मोर्कल?

Updated 19:32 IST, November 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.