Published 12:30 IST, September 15th 2024
Duleep Trophy: चश्मा उतारते ही चमके श्रेयस अय्यर, सवाल उठा रहे पाकिस्तानी को दिया करारा जवाब
Duleep Trophy 2024 IND-A vs IND-D: इंडिया-ए के खिलाफ चल रहे मैच की पहली पारी में श्रेयस अय्यर काला चश्मा लगाकर बैटिंग करने उतरे थे और शून्य पर आउट हुए थे।
Duleep Trophy 2024 Shreyas Iyer: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा था। हालांकि, रविवार को दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-ए के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 41 रन की ही सही लेकिन धमाकेदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। अनंतपुर में खेले जा रहे मुकाबले में अय्यर ने 55 गेंदों पर 41 रनों की अच्छी पारी खेली।
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर में श्रेयस अय्यर ने बल्ले से कुछ कमाल नहीं किया। इसके बाद उन्हें बड़ा झटका लगा क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से उनका पत्ता कट गया। इंडिया-ए के खिलाफ मैच की पहली पारी में अय्यर शून्य पर आउट हुए और इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर श्रेयस अय्यर को लगता है कि वर्ल्ड कप में दो शतक मारकर वो विराट कोहली के बराबर हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।
श्रेयस अय्यर ने बल्ले से दिया जवाब
इंडिया-ए के खिलाफ चल रहे मैच की पहली पारी में श्रेयस अय्यर काला चश्मा लगाकर बैटिंग करने उतरे थे। इसके बाद जब वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे तो सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने तो यहां तक कह दिया कि अगर वो चयनकर्ता होते तो श्रेयस को दलीप ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुनते। अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने अपने बल्ले से उन्हें करारा जवाब दिया है। दूसरी पारी में भले ही उन्होंने 41 रन की छोटी पारी खेली लेकिन मैच की हालात के लिहाज से देखें तो ये इनिंग अच्छी मानी जाएगी। हालांकि, अय्यर के आउट होने के बाद उनकी टीम संकट में फंस गई है और उनके लिए ये मुकाबला ड्रॉ कराना भी मुश्किल लग रहा है।
Duleep Trophy 2024: इंडिया-ए बनाम इंडिया-डी
मैच की बात करें तो इंडिया-डी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंडिया-ए ने पहली पारी में 290 रन बनाए। इसके जवाब में श्रेयस अय्यर की टीम 183 रनों पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में तिलक वर्मा के शानदार शतक की बदौलत इंडिया-ए ने तीन विकेट खोकर 380 रन बना दिए और पारी घोषित कर दी। इंडिया-डी के सामने 488 रनों का विशाल लक्ष्य है और उन्होंने चौथे दिन के लंच तक 4 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं। अभी भी उन्हें जीत के लिए 298 रनों की दरकार है और उनके सिर्फ 6 विकेट शेष हैं।
Updated 12:30 IST, September 15th 2024