पब्लिश्ड 17:00 IST, February 20th 2024
शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद की पाकिस्तान में हो रही थू-थू, सानिया मिर्जा का नाम लेकर चिढ़ा रहे लोग
सानिया मिर्जा के तलाक देने के बाद तीसरी शादी रचाने वाले पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक के बाद अब उनकी पत्ना सना जावेद की भी पाकिस्तान में थू-थू हो रही है।
- खेल
- 3 min read
Shoaib Malik's wife Sana Javed is being teased by taking Sania Mirza's name in Pakistan: भारतीय दिग्गज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के तलाक देने के बाद अय्याश पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने तीसरी शादी रचाई है। शोएब ने पाकिस्तान अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) से निकाह किया है और इसके बाद से लगातार शोएब (Shoaib) और उनकी पत्नी की आलोचना हो रही है।
शोएब (Shoaib) को अपने ही देश पाकिस्तान (Pakistan) में खरी-खोटी सुनाई जा रही है। उन्हें अय्याश बताया जा रहा है। शादी के बाद पत्नी सना के साथ हनीमून से होकर आने के बाद 42 वर्षीय शोएब मलिक (Shoaib Malik) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बिजी हो गए हैं। शोएब कराची किंग्स (Karachi Kings) की ओर से टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उनकी पत्नी सना भी उनका मैच देखने पहुंच रही हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें भी आलोचना का शिकार होना पड़ा। सना को सानिया मिर्जा का नाम लेकर चिढ़ाया जा रहा है।
PSL मैच के दौरान सना जावेद को चिढ़ाया गया
पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार, 18 फरवरी को कराची किंग्स का मुल्तान सुल्तांस के साथ मुकाबला हुआ, जिसमें शोएब की पत्नी सना जावेद भी पहुंची। पति के शानदार अर्धशतक के बाद सना काफी खुश नजर आईं, लेकिन फिर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे नाखुख दिखीं।
मैच के दौरान सना बाउंड्री के पास से निकल रहीं थी। इसी दौरान फैंस ने उन्हें सानिया मिर्जा का नाम लेकर चिढ़ाना शुरू कर दिया। फैंस लगातार सना के सामने सानिया मिर्जा-सानिया मिर्जा चिल्लाते रहे। इस पर सना काफी नाखुश नजर आईं। वीडियो में सना के चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ तीसरी शादी तो कर ली, लेकिन अब घर में ही उनकी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान में भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और मलिक की एक्स वाइफ सानिया मिर्जा की तारीफ हो रही है और लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें कि शोएब और सानिया ने 2010 में एक दूसरे से निकाह किया था और 2018 में सानिया ने बेटे इजहान को जन्म दिया। शादी के बाद दोनों दुबई में रहते थे, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे थे और फिर शोएब की शादी फोटोज सामने आने के बाद सानिया ने उनसे तलाक की पुष्टि की।
अपडेटेड 17:07 IST, February 20th 2024