Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:10 IST, January 11th 2025

कौन है 6 साल का बालक मोहब्बत, पंजाब से दौड़कर अयोध्या तक आया, राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में खुद CM योगी ने किया स्वागत

पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या आए 6 साल बालक मोहब्बत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उस बच्चे को मोबाइल भी गिफ्ट किया।

Reported by: Digital Desk
सीएम योगी ने 6 साल के मोहब्बत को सम्मानित किया। | Image: R Bharat

Uttar Pradesh News: 6 साल का एक बालक पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक से अयोध्या तक दौड़ते हुए पहुंचा है। अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर जश्न मनाया जा रहा था। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए हुए थे। उसी समय इस बालक का परिचय हुआ है, जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री योगी ने उस बच्चे का स्वागत किया।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय बताते हैं कि इस 6 साल के बच्चे का नाम मोहब्बत है। चंपत राय के मुताबिक, मोहब्बत नाम का ये बालक पंजाब के फाजिल्का जिला के अबोहर कस्बे का रहने वाला है। 14 नवंबर को इस बालक ने दौड़ लगाना शुरू किया था। करीब वहां से 1200 किलोमीटर अयोध्या है। ये बालक एक दिन में कभी 19 तो कभी 20 किलोमीटर दौड़ता था। 10 जनवरी की शाम को ये बालक अयोध्या में सरयू तट पर पहुंचा था। चंपत राय ने बताया कि मोहब्बत के पिता एक नाई हैं और इस बालक की दौड़ने में रुचि है।

CM योगी ने की बच्चे से मुलाकात, गिफ्ट किया मोबाइल

राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में चंपत राय ने इस बच्चे को मंच पर बुलाया और ये भी बताया कि कारपुरम से दौड़ लगाते हुए ही बच्चा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा है। जब वो बच्चा मंच पर आया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उसका स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी और बच्चे ने मिलकर जय श्रीराम का नारा लगाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उस बच्चे की पीठ भी थमथपाई और कुछ देर उससे बात की। बाद में मुख्यमंत्री ने उस बच्चे को एक मोबाइल भी गिफ्ट में दिया।

CM योगी ने राम मंदिर में की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर शनिवार को राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए। सीएम योगी ने जन्मभूमि पथ पर खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे और श्री रामलला के चरणों में शीश झुकाया और विधिवत पूजा भी की। यहां मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें: '1978 के संभल दंगों में काटे हाथ-पैर फिर जिंदा...', पीड़ित का छलका दर्द

अपडेटेड 16:10 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: