Download the all-new Republic app:

Published 12:19 IST, September 5th 2024

492 रन और 42 छक्के... CPL के इस मैच में हेटमायर ने बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ना नामुमकिन!

Shimron Hetmyer CPL: शिमरोन हेटमायर ने 233.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सनसनी मचा दी। उन्होंने 39 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


शिमरोन हेटमायर ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड | Image: cplt20

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7वें मैच में रनों की ऐसी तूफान आई जिसने गेंदबाजों को बर्बाद कर दिया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में कुल 492 रन और 42 छक्के लगे। इसके साथ ही दोनों टीमें ने किसी T20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आईपीएल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 5वें गियर में बैटिंग कर एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गए मैच को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 40 रनों से जीत लिया।

शिमरोन हेटमायर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 14वें ओवर में बैटिंग करने उतरे शिमरोन हेटमायर ने 233.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सनसनी मचा दी। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने महज 39 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 266 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इस दौरान खास बात ये रही कि उन्होंने इस पारी में 11 छक्के लगाए लेकिन एक भी चौका नहीं मारा। इसी के साथ हेटमायर ने अपने नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया।

बता दें कि टी20 क्रिकेट में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था जब किसी बल्लेबाज ने बिना चौका लगाए 10 या उससे अधिक छक्के जड़े हों। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले हेटमायर ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

T20 मैच में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे थे। अब गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने भी एक मैच में 42 सिक्स जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सीपीएल 2024 के 7वें मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 19 छक्के लगाए, वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 23 सिक्स जड़े। 

इसे भी पढ़ें: Duleep Trophy: पंत, शुभमन से लेकर अय्यर तक... करेंगे चौके-छक्कों की बरसात, कब और कहां देखें LIVE?
 

Updated 12:51 IST, September 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.