पब्लिश्ड 16:11 IST, March 17th 2024
पाकिस्तान की हुई किरकिरी, विदेशी खिलाड़ियों ने ठुकराया PCB का ये ऑफर; जानें क्यों नहीं की डील
वनडे WC के खराब प्रदर्शन को भूलाकर T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के सपने देख रहे पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी हुई है और ये विदेशी खिलाड़ियों ने की है।
- खेल
- 2 min read
Shane Watson & Daren Sammy rejected Pakistan Head Coach Offer: क्रिकेट के मैदान पर हर बार भारत से मुंह की खाने वाले पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है। दरअसल विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का एक ऑफर ठुकरा दिया है। दोनों विदेशी क्रिकेटरों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ डील क्यों नहीं की। ये मामला क्या है। आइए बताते हैं।
वॉटसन-सैमी ने ठुकराया ऑफर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान डेरेन सैमी ने पाकिस्तान का हेड कोच बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है, जिससे PCB की विदेशी कोच की तलाश अधूरी रह गई है। सैमी ने PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को बताया कि वो पहले से ही वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच के रूप में अनुबंधित हैं। वॉटसन इस बात से खफा हो गए कि उनके प्रस्तावित पैकेज के विवरण का खुलासा पाकिस्तान मीडिया और सोशल मीडिया पर हो गया। वो PCB के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद शनिवार रात को स्वदेश लौट गए।
वॉटसन ने क्यों नहीं की डील?
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि PCB के वरिष्ठ अधिकारियों ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैचों के दौरान कराची में वॉटसन के साथ विस्तृत बातचीत की थी और उन्हें हेड कोच पद की पेशकश की थी। सूत्र ने बताया-
वॉटसन ने शुरू में दिलचस्पी दिखाई थी और प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए कुछ वित्तीय और अन्य शर्ते रखी थीं। बोर्ड ने वॉटसन की वित्तीय मांगों को कुछ हद तक स्वीकार किया, जिसके के बाद ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी इस बात से खुश नहीं था कि उसके प्रस्तावित पैकेज का विवरण पाकिस्तान मीडिया और सोशल मीडिया में लीक हो गया।
वॉटसन ने इसके बाद बातचीत करते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) और अमेरिका में होने वाले मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में कमेंटेटर के रूप में उनके पहले से कमिटमेंट हैं। इसके साथ ही वो सिडनी में अपने परिवार को ज्यादा समय देना चाहते हैं।
PCB मजबूरी में ढूंढ रहा घरेलू कोच
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक PCB ने वॉटसन को दो मिलियन डॉलर (लगभग 16.60 करोड़ रुपए) सालाना देने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन डील नहीं हो पाई। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से शुरू होने वाली 5 मैचों की घरेलू T20 सीरीज के लिए PCB अब किसी घरेलू कोच को अंतरिम आधार पर नियुक्त करना चाहता है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 16:11 IST, March 17th 2024