Download the all-new Republic app:

Published 22:11 IST, August 30th 2024

अनुज रावत और सुजल सिंह के बीच DPL में पहले विकेट के लिए दूसरी बेस्ट T20 पार्टनरशिप

अनुज रावत और सुजल सिंह ने दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली और पुरानी दिल्ली 6 के बीच मुकाबले के दौरान पहले विकेट के लिए T20 की दूसरी बेस्ट पार्टनरशिप की है।

Follow: Google News Icon
×

Share


DPL में पहले विकेट के लिए T20 की दूसरी बेस्ट पार्टनरशिप | Image: DPL

DPL 2024: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के रोमांच से पहले दिल्ली वाले DPL का आनंद ले रहे हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में आए दिन जबरदस्त मैच देखने को मिल रहे हैं।  

अनुज रावत और सुजल सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में ईस्ट दिल्ली और पुरानी दिल्ली 6 के बीच मुकाबले के दौरान टी20 में पहले विकेट के लिए 241 रन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ भागीदारी निभाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके रावत और सुजल ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जड़े।

पहले विकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ टी20 भागीदारी का रिकॉर्ड जापान के लाचलान यामामोटो लेक (134 रन) और केंडेल कादोवाकी फ्लेमिंग (109 रन) के नाम है जिन्होंने इस साल फरवरी में चीन के खिलाफ 20 ओवर में 258 रन की साझेदारी की थी।

अनुज ने महज 66 गेंद में 11 छक्के और छह चौकों से 121 रन बनाये जबकि सुजल ने 57 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 108 रन बनाये।

इस 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 215 रन ही बना सकी और 26 रन से हार गई।

ये भी पढ़ें- गेंदबाजों को कूट रहे 'रूट' ने तोड़ा विराट कोहली का ये शानदार रिकॉर्ड, टॉप-4 में की एंट्री

Updated 22:11 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.