Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:54 IST, December 21st 2024

सचिन की एक नजर ने रातों-रात बदल डाली सुशीला मीणा की जिंदगी, डिप्टी CM ने खुद फोन कर दिया बड़ा तोहफा

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राजस्थान की जिस बच्ची के गेंदबाजी एक्शन की तारीफ की थी, उसकी रातों-रात जिंदगी बदल गई है।

Reported by: DINESH BEDI
सचिन की एक नजर ने बदली राजस्थान की इस छोटी बच्ची की जिंदगी | Image: INSTAGRAM

Sachin Tendulkar Praises Sushila Meena Bowling Action: सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) को क्रिकेट का भगवान माना जाता है और कहते हैं कि जिस पर भगवान का हाथ होता है वो हमेशा बुलंदियों को छूता है।

क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही है। सचिन की नजर जिस पर पड़ जाती है, उसका पार उतारा हो जाता है। ये हवा-हवाई बात नहीं है, बल्कि असल में ऐसा हुआ है और वो भी एक दिन पहले। दरअसल भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन (Sachin) ने सोशल मीडिया पर राजस्थान की एक होनहार बच्ची की तारीफ की है, जो क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है। 

बॉलिंग एक्शन के दीवाने हुए सचिन

दरअसल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस बच्ची के बॉलिंग एक्शन के दीवाने हो गए हैं। राजस्थान के प्रतापगढ़ की रहने वाली सुशीला मीणा का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलिंग प्रैक्टिस करती हुईं नजर आ रही हैं। सचिन (Sachin) ने भी सुशीला का ये वीडियो देखा और वो उनकी गेंदबाजी के मुरीद हो गए। मास्टर ब्लास्टर सचिन (Sachin) ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है और सुशीला की जमकर तारीफ की है। 

सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 

सहज, आसान और देखने में प्यारा। सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर, क्या आप भी इसे देखते हैं? 

सचिन ने सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन को भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान जैसा बताया है और जहीर से पूछा है कि क्या उन्हें भी ऐसा लगता है। 

सचिन के इस पोस्ट पर जहीर खान ने प्रतिक्रिया दी है। भारत के इस पूर्व स्टार तेज गेंदबाज ने भी सुशीला की तारीफ की है। जहीर ने रिपोस्ट में लिखा-

आप इस पर बिल्कुल सही हैं और मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सकता। उनका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वो पहले से ही बहुत सारे सपने दिखा रही है।

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और दिग्गज तेज गेंदबाज की ओर से इतनी छोटी उम्र में ही बॉलिंग को लेकर प्रशंसा मिलने के बाद सुशीला मीणा रातों-रात मशहूर हो गईं हैं। राजस्थान सरकार ने सुशीला मीणा से संपर्क किया है। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने तो खुद सुशीला मीणा को फोन करके उनकी तारीफ की है। 

डिप्टी CM ने वीडियो कॉल पर दिया न्योता

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीया कुमारी सुशीला मीणा को वीडियो कॉल के जरिए बधाई और शुभकामनाएं दे रही हैं। वहीं इस दौरान राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुशीला मीणा को बड़ा तोहफा भी दिया। दीया कुमारी ने राज्य सरकार की ओर से सुशीला की प्रतिभा और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें जयपुर आने का न्योता दिया है। साथ ही उन्होंने ये भरोसा दिलाया कि जिस स्कूल के मैदान पर वो अभ्यास करती हैं, उसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।

दीया कुमारी के अलावा राजस्थान के दूसरे डिप्टी CM डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी सुशीला मीणा की क्रिकेट प्रतिभा की तारीफ की है। 

ये भी पढ़ें- Yuvraj का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने मनाया Dhoni वाला जश्न, सोशल मीडिया पर VIDEO मचा रहा धमाल

Updated 21:58 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.