पब्लिश्ड 17:49 IST, May 31st 2024
'इंटरनेशनल करियर की शुरुआत में मेरे पिता ने मुझे…' सचिन तेंदुलकर ने पहली बार शेयर किया ये किस्सा
भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक पुराना और शानदार किस्सा शेयर किया है।
- खेल
- 2 min read
Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने फैंस के साथ एक पुराना और शानदार किस्सा शेयर किया है। सचिन (Sachin) को पूरी दुनिया जानती है। लोग उनके दीवाने हैं और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के इच्छुक रहते हैं और फैंस को उनके बारे में काफी कुछ पता भी है, लेकिन एक किस्सा है, जो शायद किसी को पता न हो। सचिन ने अब उसे खुद ही शेयर किया है।
ऐसी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर इस वक्त परिवार के साथ लंदन में हैं, क्योंकि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने यूके में डॉक्टरी में मास्टर डिग्री हासिल की है। इस बीच सचिन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते एक पुराना किस्सा शेयर किया है। बड़ी बात ये है कि इस किस्से के जरिए उन्होंने लोगों से खास अपील की है।
नशे को लेकर जागरुकता के लिए सचिन का पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने ये पोस्ट नशे को लेकर जागरुकता के लिए किया है। दरअसल आज यानि 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे (तंबाकू निषेध दिवस) है। इसको लेकर सचिन ने ये पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपना एक पुराना किस्सा शेयर किया है। सचिन ने इस पोस्ट में लिखा-
मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में मेरे पिता ने मुझे एक सरल, लेकिन महत्वपूर्ण सलाह दी थी कि कभी भी तंबाकू को बढ़ावा न देना। मैंने इस पर अमल किया है और आप भी ऐसा कर सकते हैं। आइए हम बेहतर भविष्य के लिए तंबाकू की जगह सेहत को चुनें।
भारत-पाक मैच देखने अमेरिका जा सकते हैं
इस बीच खबरें हैं कि लेजेंड्री भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 2024 T20 World Cup में 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी मैदान पर होने वाले भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला देखने अमेरिका जा सकते हैं और यहां वो टीम इंडिया का सपोर्ट करेंगे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रोहित शर्मा एंड टीम की हौसलाअफजाई के लिए न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद की जा रही है, हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि वो मैच से पहले खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे या नहीं, लेकिन फिर भी स्टैंड में उनकी मौजूदगी से टीम इंडिया का मनोबल बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- 'हार्दिक को करनी पड़ेगी और वो भी एक-दो नहीं…', T20 World Cup से पहले आरपी सिंह का बड़ा बयान
अपडेटेड 19:36 IST, May 31st 2024