Download the all-new Republic app:

Published 18:49 IST, October 4th 2024

चयनकर्ताओं से हुई बड़ी गलती, अब क्या करेंगे सूर्या? बांग्लादेश के खिलाफ लेना ही होगा बड़ा फैसला

IND vs BAN T20 Series: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उसमें अभिषेक शर्मा के अलावा कोई दूसरा ओपनर नहीं है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव | Image: PTI

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। चयनकर्ताओं ने इस शृंखला के लिए युवाओं से सजी टीम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन उसमें एक बड़ी गलती हो गई है। दरअसल, इस सीरीज के लिए सिर्फ एक रेगुलर ओपनर का चयन किया गया है। अभिषेक शर्मा के अलावा और कोई नहीं है जो इस फॉर्मेट में स्पेशलिस्ट ओपनर है। ऐसे में टी20 में भारत के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव के सामने नए सलामी बल्लेबाज को चुनने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी। संजू सैमसन के रूप में एक विकल्प है लेकिन पिछले 2-3 सालों से वो लगातार नंबर 3 या 4 पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सुझाया है जो बतौर ओपनर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

रिंकू सिंह कर सकते हैं ओपन

पूर्व भारतीय विकेट कीपर सबा करीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह को बतौर ओपनर खिलाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू ये रोल अच्छे से निभा सकते हैं।

सबा करीम ने जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान कहा, ''बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इस बात की संभावना है कि अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह ओपनिंग कर सकते हैं। रिंकू को अभी तक जितने भी मौके मिले हैं वो नंबर-6 या नंबर-7 पर मिले हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला है। मेरे हिसाब से रिंकू सिंह एक कम्प्लीट प्लेयर हैं। अगर उन्हें ज्यादा मौका और टी20 क्रिकेट में अधिक गेंदें मिलती है तो वो टीम के लिए और अधिक योगदान दे सकते हैं।

संजू सैमसन भी कर सकते हैं ओपनिंग

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन का भी बतौर ओपनर इस्तेमाल कर सकते हैं। गंभीर हमेशा से सैमसन के सपोर्ट में रहे हैं और उन्हें मौका देने की वकालत भी की है। पिछले कुछ मैचों में संजू मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप साबित हुए हैं। ऐसे में उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है जहां वो खुलकर अपना गेम खेल सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव 

इसे भी पढ़ें: संकट में IPL टीमें, बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों के खेलते ही होगा करोड़ों का नुकसान, जानें वजह

Updated 18:49 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.