Published 18:34 IST, November 7th 2024
'अपील करना भी शर्म...' Ranji मैच में कैच पर बवाल, रुतुराज ने अंपायर और फील्डर को किया एक्सपोज
महाराष्ट्र और सर्विसेज के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में कैच को लेकर बवाल देखने को मिला है, जिस पर भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने भी सवाल उठाए हैं।
- खेल
- 2 min read
Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, लेकिन इससे पहले भारत (India) की एक टीम ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) पहुंची है।
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में भारत ए (India A) टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट मैच खेल रही है। उधर भारत में सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन हो रहा है। बुधवार, 6 नवंबर से चौथे दौर के रणजी मैच शुरू हुए हैं। पुणे ( Pune ) में महाराष्ट्र और सर्विसेज की टीम के बीच चल रहे रणजी मैच (Ranji Match) में कैच को लेकर बवाल हुआ है। भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी इस बवाल पर प्रतिक्रिया दी है।
अंपायर और फील्डर पर भड़के रुतुराज
ऑस्ट्रेलिया ए ( Australia A) के खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकृत टेस्ट सीरीज में भारत ए टीम की अगुवाई कर रहे रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जब महाराष्ट्र (Maharashtra) और सर्विसेज (Services) के बीच रणजी मैच (Ranji Match) के कैच का ये वीडियो देखा तो वो भड़क उठे। रुतुराज (Ruturaj) ने सोशल मीडिया पर इस पर गुस्सा जाहिर किया है। रुतुराज (Ruturaj) ने इंस्टा स्टोरी लगाते हुए अंपायर और फील्डर पर निशाना साधा है।
क्या बोले रुतुराज गायकवाड़?
भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा-
इसे लाइव मैच में आउट कैसे दिया जा सकता है। कैच के लिए इसकी अपील करना भी शर्म की बात है।
दरअसल कैमरे में साफ दिख रहा है कि ये कैच क्लियर नहीं है। गेंद जमीन पर लगने के बाद सैकेंड स्लिप पर खिलाड़ी के हाथ में गई, लेकिन बावजूद इसके सर्विसेज टीम के खिलाड़ियों ने अपील की और बड़ी बात ये है कि अंपायर ने आउट भी दे दिया। उस समय सर्विसेज के तेज गेंदबाज अमित शुक्ला गेंदबाजी कर रहे थे और महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने (Ankit Bawne) स्ट्राइक पर थे। खराब अंपायरिंग के चलते अंकित को वापस डगआउट लौटना पड़ा। वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें 73 रन बनाकर लौटना पड़ा। इसी पर रुतुराज भी भड़के हैं और सरेआम अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं।
Updated 20:49 IST, November 7th 2024