पब्लिश्ड 20:47 IST, January 18th 2025
रोहित ने भरी हामी लेकिन विराट कोहली के साथ इस स्टार बल्लेबाज ने रणजी खेलने से किया इनकार, क्या है वजह?
बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने का नियम लाया। लेकिन विराट कोहली और इस स्टार बल्लेबाज ने रणजी के लिए मना कर दिया।
- खेल
- 4 min read
Virat Kohli , Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जिस तरह से टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद से भारतीय क्रिकेटर्स की हर ओर आलोचनाओं होने लगी। सभी क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को रणजी खेलने की सलाह दी।
भारतीय सीनियर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए BCCI ने भी कुछ कड़े एक्शन लेते हुए 10 बड़ी गाइडलाइन जारी की। जिसमें सभी प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को अनिवार्य बताया गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड रिलीज करते वक्त अपने रणजी खेलने की पुष्टि की। लेकिन टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली पर अभी भी बीसीसीआई के सख्त एक्शन का कोई असर नहीं हो रहा है।
कोहली नहीं खेलेंगे रणजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की। उसी दिन मेगास्टार विराट कोहली ने संकेत दिया कि गर्दन में हल्की चोट के कारण वह राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच में नहीं खेल पाएंगे।
कोहली के खेलने का टीम को इंतजार था
रणजी ट्रॉफी का मैच 23 जनवरी से शुरू होगा। दिल्ली चयन समिति ने शुरू में 22 सदस्यीय संभावित टीम चुनी थी और कोहली की भागीदारी उपलब्धता पर निर्भर थी। केपी भास्कर की अध्यक्षता वाले पैनल ने शुक्रवार को टीम का चयन किया लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे जारी नहीं किया गया क्योंकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली स्टार बल्लेबाज की उपलब्धता की पुष्टि का इंतजार कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट मैच के दौरान कोहली को आई चोट
डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘कोहली को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट के दौरान गर्दन में हल्की चोट के कारण आराम करने की सलाह दी गई है। वह सौराष्ट्र के मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। दिल्ली का आखिरी लीग मैच रेलवे के खिलाफ है, हम अभी इसके बारे में निश्चित नहीं हैं। ’’
कोहली ने 13 साल से नहीं खेला रणजी
कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। वहीं महान सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम रणजी मैच 2013 में हरियाणा के खिलाफ लाहली में खेला था।
केएल राहुल भी नहीं होंगे रणजी का हिस्सा
बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी में भागीदारी अनिवार्य किए जाने के बाद सभी स्टार बल्लेबाजों में से केवल कोहली और केएल राहुल (कोहनी की चोट के कारण कर्नाटक के लिए) ही नहीं खेल रहे हैं। खेलने वाले सबसे बड़े सितारों में भारत के कप्तान रोहित और यशस्वी जायसवाल (मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर), ऋषभ पंत (दिल्ली बनाम सौराष्ट्र) और शुभमन गिल (पंजाब बनाम कर्नाटक) शामिल हैं।
ऋषभ पंत खेलेंगे रणजी
दिल्ली की टीम का नेतृत्व आयुष बडोनी करेंगे क्योंकि पंत ने रोहन जेटली से कहा था कि वह केवल एक मैच के लिए नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं चाहेंगे। टीम में पांच अंडर-23 खिलाड़ी शामिल हैं जो राजकोट में ट्रेनिंग सत्र के बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी मैच खेलने के लिए भिलाई रवाना होंगे।
दिल्ली रणजी की टीम इस प्रकार है
आयुष बडोनी (कप्तान), ऋषभ पंत, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश धुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स, आयुष दोसेजा, रौनक वाघेला, सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।
अपडेटेड 20:49 IST, January 18th 2025