Published 09:22 IST, November 18th 2024
पर्थ टेस्ट से चूकेंगे रोहित-गिल, किस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू? इन 5 पॉइंट्स में समझें पूरा गणित
Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले जानें कैसी चल रही है टीम इंडिया की तैयारी?
Advertisement
Border Gavaskar Trophy: 22 नबंर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। रोहित शर्मा 15 नवंबर को हाल ही में दूसरी बार पिता बनें है। जिसके चलते वे पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। वहीं रोहित शर्मा के साथ ही टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी को चोट आ गई है।
टीम इंडिया के राइजिंग स्टार शुभमन गिल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए। ऐसे में पर्थ टेस्ट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही नहीं खेल पाएंगे। इस टेस्ट मैच में दो खिलाड़ियों को डेब्यू कैप भी मिल सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले जानें कैसी चल रही है टीम इंडिया की तैयारी?
Advertisement
रोहित शर्मा मिस करेंगे पर्थ टेस्ट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं। इस समय वे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। जिसके चलते वे पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। रोहित शर्मा का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खामोश रहा था। ऐसे में उनके फैंस को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
शुभमन गिल को लगी चोट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट आ गई। उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में वे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ठीक-ठाक खेला था। गिल और रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट में न होने से टीम इंडिया पर दबाव बढ़ सकता है।
Advertisement
देवदत्त पड्डीकल तीसरे नंबर पर खेल सकता है
शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद से तीसरे नंबर पर देवदत्त पड्डीकल खेल सकते हैं। शुभमन गिल पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे ये तो तय हो चुका है। पड्डीकल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम के साथ थे और उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था।
मोहम्मद शमी को करना होगा और इंतजार
रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिलने वाला है। ऐसे में शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां करेंगे। टीम मैनेजमेंट चाहती है कि शमी कुछ समय और अपनी फिटनेस को परखें उसके बाद वे भारतीय टीम में वापसी करें।
Advertisement
हर्षित और नितिश रेड्डी को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की ओर से हर्षित राणा को पर्थ टेस्ट में खएलने का मौका मिल सकता है। ये हर्षित के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका भी हो सकता है। हर्षित के अलावा नीतिश रेड्डी को भी पर्थ टेस्ट में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन ने जीता दिल, अनजाने में दिया महिला को जख्म फिर मिलकर मिटा दिए सारे दर्द, VIDEO वायरल | Republic Bharat
Advertisement
09:22 IST, November 18th 2024