Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:12 IST, December 30th 2024

India vs Australia: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा बवाल, मगर रोहित ने दिया हैरान करने वाला बयान

यशस्वी जायसवाल के विकेट पर जहां सोशल मीडिया पर बवाल मचा है वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।

Reported by: Digital Desk
Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal | Image: Screengrab From X(@7Cricket and @Arsam_18)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मेलबर्न टेस्ट के  के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल के साथ जो हुआ, उसके कारण इस टेस्ट पर 'विवाद' का दाग लग गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा था। एक छोर से विकेट गिर रही थी लेकिन, यशस्वी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से अकेले लड़ रहे थे। वो जब 84 के स्कोर पर थे तब उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट करार दिया जिसके कारण सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले पर हैरान करने वाला बयान दिया है। 

रोहित शर्मा ने गेंद के इस बायें हाथ के बल्लेबाज को ‘छ्रकर’ निकलने का ‘अनुमान’ लगाते हुए कहा कि तकनीक से जुड़े ऐसे करीबी मामलों में फैसले अकसर उनकी टीम के खिलाफ जाते हैं। स्निको (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने जायसवाल को आउट करार दिया। वह उस समय 84 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

रोहित शर्मा का बड़ा बयान

जायसवाल तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शॉर्ट-पिच गेंद पर हुक करने की कोशिश में चूक गये। गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैच आउट की अपील की लेकिन मैदान अंपायर जोएल विल्सन ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर सैकत ने स्निको में कोई हरकत नहीं दिखने के बावजूद जायसवाल के बल्ले या ग्लव्स से टकराकर गेंद के ‘डिफ्लेक्ट (दिशा में मामूली बदलाव)’ होने का हवाला देकर उन्हें आउट करार दिया। उनके इस फैसले के बाद  मेलबर्न क्रिकेट मैदान में मौजूद भारतीय प्रशंसक ‘बेईमान-बेईमान’ के नारे लगाने लगे।

जायसवाल 208 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही भारत की मैच बचाने की उम्मीद खत्म हो गयी और टीम दूसरी पारी में जीत के लिए 340 रन का पीछा करते हुए महज 155 रन पर आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन की जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली।

तीसरे अंपायर के फैसले के बाद जायसवाल ने मैदानी अंपायर से बातचीत भी की लेकिन उन्हें पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा। रोहित संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे जाने पर भावुक होने की जगह ज्यादा व्यावहारिक दिखे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए क्योंकि तकनीक ने कुछ भी नहीं दिखाया लेकिन  आंखों से ऐसा लग रहा था गेंद उसे छूकर निकली है।’’

रोहित ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि अंपायर तकनीक का उपयोग कैसे करना चाहते हैं, लेकिन पूरी निष्पक्षता से मुझे लगता है कि उन्होंने गेंद को छुआ था।’’ भारतीय कप्तान ने हालांकि इस बात पर निराशा जतायी कि उनकी टीम को अक्सर ऐसे फैसलों का खामियाजा भुगतना पड़ता है।

रोहित ने कहा, ‘‘यह उस तकनीक के बारे में है जिसके बारे में हम सभी जानते हैं कि वह 100 प्रतिशत नहीं है। लेकिन फिर भी हम वास्तव में उस पर बहुत अधिक गौर नहीं करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ इतना है कि हमें अक्सर इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा लगातार हो रहा है, इसलिए हम थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे हैं।’’ भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तीसरे अंपायर के फैसले की आलोचना की।

क्या कहते हैं ICC के नियम?

आईसीसी के नियम के अनुसार जब कोई टीम DRS लेने का फैसला करती है तो इसमें ऑन फील्ड अंपायर का अहम रोल होता है। यशस्वी जायसवाल को ऑन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था, इसलिए इस फैसले को बदलने के लिए निर्णयात्मक सबूत की जरूरत थी। हालांकि, स्निकोमीटर पर ऐसा कुछ नहीं दिखा लेकिन थर्ड अंपायर ने इसके बावजूद यशस्वी को आउट देकर विवाद को खड़ा कर दिया।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 5वां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। ये मुकाबला नए साल में 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होगा। 5 मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने के लिए टीम इंडिया को किसी कीमत पर सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी।

अपडेटेड 14:12 IST, December 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: