Published 11:44 IST, April 15th 2024
WATCH: आंखें बंद और फिंगर क्रॉस... रोहित के शतक से पहले पत्नी रितिका की इस अदा ने जीता फैंस का दिल
Rohit Sharma Hundred vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा जब शतक के करीब थे तब उनकी पत्नी रितिका सजदेह काफी टेंशन में थीं।
Advertisement
Rohit Sharma-Ritika Sajdeh: आईपीएल 2024 में रविवार को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक जड़कर अपने फैंस को खुश किया। हिटमैन ने 63 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि रोहित के शतक से पहले उनकी पत्नी रितिका सजदेह काफी टेंशन में नजर आ रही हैं।
CSK बनाम MI मैच में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह मौजूद थीं। आईपीएल 2024 के दौरान वो मुंबई इंडियंस का हर मैच देखने आ रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब रोहित शतक के बेहद करीब थे तो उनकी पत्नी टेंशन में थीं।
Advertisement
रोहित के शतक से पहले रितिका का रिएक्शन
CSK के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जो विरोधी गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे। अंत तक उन्होंने ये लड़ाई जारी रखी। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर हिटमैन ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। इसके बाद कैमरे का फोकस रितिका पर गया जिनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन इस यादगार लम्हे से पहले वो काफी टेंशन में थीं। इस दौरान उन्हें रोहित के लिए प्रार्थना करते हुए भी देखा गया।
रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा के शो में ये खुलासा किया था कि उनकी पत्नी पूरे मैच में मेरे लिए फिंगर क्रॉस करके बैठती हैं। जब भी वो बल्लेबाजी करते हैं तो उनसे ज्यादा टेंशन रितिका को होती है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी यही देखने को मिला। जब रोहित शर्मा शतक के करीब थे तो रितिका की आंखें बंद थी, वो फिंगर क्रॉस कर बैठी थीं। उनकी ये अदा फैंस को बेहद पसंद आ रही है और लोग इस कपल पर ढेर सारा प्यार लूटा रहे हैं।
Advertisement
रोहित शर्मा ने नहीं मनाया जश्न
CSK के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने शतक तो जड़ा लेकिन इसका जश्न नहीं मनाया। डगआउट में बैठे खिलाड़ियों ने हिटमैन के लिए ताली बजाई लेकिन हिटमैन एकदम शांत थे। इसके पीछे की वजह ये है कि उन्हें पता था कि उनकी इस पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस मैच नहीं जीत सकी और इससे वो नाराज थे। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 105 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: शिवम दुबे की तूफानी पारी देख हार्दिक पांड्या को हुई जलन? मैच के बाद दिया हैरान करने वाला बयान
Advertisement
10:45 IST, April 15th 2024