पब्लिश्ड 23:52 IST, October 15th 2024
'मयंक, हर्षित और नीतीश को इसलिए साथ रखा, क्योंकि...', Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मयंक, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। इसके पीछे की वजह का रोहित ने खुलासा किया है।
- खेल
- 2 min read
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसका आगाज कल यानि बुधवार, 16 अक्टूबर को होगा। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर मैदान फतह करने उतरेगी।
भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर टीम का ऐलान पहले ही कर चुका है। रोहित (Rohit) की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है। टीम (Team) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ जो टीम खेली थी, सेमी उसी टीम का सिलेक्शन हुआ है, लेकिन इस बार 4 रिजर्व खिलाड़ी भी चुने गए हैं।
रिजर्व खिलाड़ियों में मयंक यादव (Mayank Yadav), हर्षित राणा (Harshit Rana) और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) भी शामिल हैं। भारतीय कप्तान रोहित (Rohit) ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
टीम में क्यों किया गया शामिल?
रोहित ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा-
हम मयंक, हर्षित और नीतीश को इसलिए पास रखना चाहते हैं, क्योंकि हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाने के बारे में सोच रहे हैं। हम खासकर तेज गेंदबाजों के साथ बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं। हमारे पास बल्लेबाजी में सिर्फ 3 या 4 नहीं बल्कि 8 या 9 विकल्प हैं और बल्लेबाजी की तरह, हम गेंदबाजी में भी अधिक विकल्प चाहते हैं।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में पहले मैच से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज के बाकी दो मैच पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। पुणे में 24 अक्टूबर को दूसरा, जबकि मुंबई में 1 नवंबर को तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित ने जायसवाल को इस बात को लेकर चेताया, कहा- अगले कुछ सालों में...
अपडेटेड 00:16 IST, October 16th 2024