Published 09:05 IST, November 12th 2024
पोंटिंग ने कोहली पर ऐसा क्या कहा गौतम गंभीर हुए आगबबूला? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले मचा बवाल
दरअसल कुछ दिनों पहले ही रिकी पोटिंग ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टेस्ट फॉर्म के बारे में एक बयान दिया था, जो शायद गौतम गंभीर को रास नहीं आया।
Advertisement
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार, 11 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोटिंग पर जमकर हमला बोला।
दरअसल कुछ दिनों पहले ही रिकी पोटिंग ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टेस्ट फॉर्म के बारे में एक बयान दिया था, जो शायद गौतम गंभीर को रास नहीं आया। पोटिंग के इसी बयान के बारे में जब गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने कंगारू दिग्गज पर धावा बोल दिया।
Advertisement
रिकी पोटिंग ने कोहली की फॉर्म पर जताई थी चिंता
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोटिंग ने विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल खड़े किए थे। आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि कुछ दिनों पहले मैने विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड देखा और पाया कि पिछले पांच सालों में सिर्फ दो टेस्ट ही उनके बल्ले से निकले हैं। ये मुझे ठीक नहीं लगा। और अगर ये किसी के लिए ठीक है तो चिंता की बात है।
गौतम गंभीर ने गाई पोटिंग की क्लास
पोंटिंग का इतना कहना था और गौतम गंभीर का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ना था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब गौतम गंभीर से पोटिंग की इस बात के बारे में सवाल किया गया तो गंभीर बौखला उठे। उन्होंने सीधा-सीधा बोला कि रिकी पोचिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या मतलब है उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। मुझे विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है।
Advertisement
न्यजीलैंड से टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया की जमकर हुई आलोचना
हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से टीम इंडिया को जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। टीम इंडिया के साथ-साथ गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी खूब सवाल खड़े हुए थे। बॉर्डर गावस्कर पर टीम इंडिया के रवाना होने से पहले गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, रोजर बिन्नी, जय शाह और अजीत अगरकर की 6 घंटे तक मीटिंग चली थी।
रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल सकते हैं
आपको बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होगा। टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं भी खेल सकते हैं। रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।
Advertisement
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर
- दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर
- तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर
- चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर
- 5वां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
Advertisement
09:05 IST, November 12th 2024