Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:37 IST, October 1st 2024

300 विकेट लेकर और खतरनाक हुए जडेजा, 14 गेंद में बांग्लादेश की लगाई लंका, कानपुर में हुआ करिश्मा!

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के 5वें दिन की शुरुआत में ही जडेजा ने 14 गेंदों में ऐसा कमाल किया कि भारत की जीत लगभग पक्की हो गई है।

Reported by: Ritesh Kumar
रवींद्र जडेजा | Image: bcci

Ravindra Jadeja, IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया करिश्मा करने वाली है। किसने सोचा था कि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर और अगला दो दिन धुलने के बाद इस मुकाबले का नतीजा निकल सकता है, लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बता दिया कि क्यों भारत इस समय वर्ल्ड की बेस्ट टेस्ट टीम है। कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाजी से बांग्लादेश के होश उड़ाने के बाद 5वें दिन भारतीय गेंदबाजों ने जलवा दिखाया और बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

इसी मैच में अपने अंततराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 300वां विकेट लेने वाले स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा इस उपलब्धि के बाद और खतरनाक हो गए जिनका सामना करना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के बस में नहीं दिखी। 5वें दिन की शुरुआत में ही जडेजा ने 14 गेंदों में ऐसा कमाल किया कि भारत की जीत लगभग पक्की हो गई है।  दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 146 रनों पर ढेर हो गई।

रवींद्र जडेजा ने किया कमाल

कानपुर टेस्ट के 5वें दिन बांग्लादेश ने 26 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। 14वें ओवर में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक को पवेलियन की राह दिखाकर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। इसके बाद 'सर' रवींद्र जडेजा ने जलवा दिखाया और अगली 14 गेंदों पर ऐसी कोहराम मचाई कि बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम में हड़कंप मच गया।

14 गेंदों पर लिए 3 विकेट

अश्विन का पहला स्पेल खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जगह गेंद रवींद्र जडेजा को थमाई। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर ही बांग्लादेश के कप्तान   नजमुल हुसैन शांतो को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस ओवर में उन्होंने दो रन दिए। फिर अगले ओवर में जडेजा ने बांग्लादेश के विकेट कीपर लिटन दास को जाल में फंसाया और भारत को 7वीं सफलता दिलाई। फिर तीसरे ओवर में उन्होंने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को चारों खाने चित्त कर सनसनी मचा दी। इस तरह रवींद्र जडेजा ने महज 14 गेंदों में कानपुर टेस्ट में भारत की जीत की कहानी लिखने में अहम योगदान दी। हालांकि, इस मैच में भारत को अभी जीत नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद पूरी है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम कानपुर में करिश्मा कर इतिहास रचेगी।  

इसे भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में फील्डिंग करते दिखे सरफराज, फिर क्यों हुई टीम से छुट्टी? BCCI ने अचानक लिया फैसला

अपडेटेड 12:40 IST, October 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: