पब्लिश्ड 12:24 IST, August 31st 2024
राहुल द्रविड़ के बेटे की तो निकल पड़ी, टीम इंडिया में मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाएंगे धमाल
Samit Dravid U19 Team: समित द्रविड़ का चयन भारतीय टीम में हो गया है। राहुल द्रविड़ के बेटे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अंडर-19 टीम में जगह मिली है।
- खेल
- 2 min read
Rahul Dravid Son Samit Patel U-19: क्रिकेट की दुनिया में राहुल द्रविड़ ने तो खूब नाम कमाया, अब बारी उनके बेटे की है। समित द्रविड़ का चयन भारतीय टीम में हो गया है। दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अंडर-19 टीम में जगह मिली है। बीसीसीआई ने शनिवार, 31 अगस्त को टीम का ऐलान किया। समित द्रविड़ को 4 दिवसीय टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 शृंखला का आगाज 21 सितंबर से होगा। इस सीरीज में 2 चार दिवसीय टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।
समित द्रविड़ फिलहाल कर्नाटक टी20 लीग महाराजा ट्रॉफी में खेल रहे हैं। कुछ मैचों में दमदार प्रदर्शन के बाद वो फ्लॉप हुए थे लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान खींचा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 शृंखला के लिए उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज मोहम्मद अमान को कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं चार दिवसीय टेस्ट के लिए मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।
समित द्रविड़ की टीम इंडिया में एंट्री
महाराजा ट्रॉफी में समित द्रविड़ ने मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते हुए अब तक 114 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं। भारत अंडर-19 पुडुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को 50 ओवर के तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 से भिड़ेगा और इसके बाद 30 सितंबर से चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच होंगे।
वनडे सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल (VC), साहिल पारख (एमएएचसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), मोहम्मद अमान (C) (यूपीसीए), किरण चोरमले (एमएएचसीए), अभिज्ञान कुंडू ( डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगलिया (डब्ल्यूके) (एससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), युधाजीत गुहा (सीएबी), समर्थ एन (केएससीए), निखिल कुमार (यूटीसीए), चेतन शर्मा (आरसीए), हार्दिक राज (केएससीए) ), रोहित राजावत (एमपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)
चार दिवसीय टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पंड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा (वीसी) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (c) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगलिया (डब्ल्यूके) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह ( पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)
इसे भी पढ़ें: Preethi Pal: जन्म लेते ही मौत से जंग...पैरालंपिक में इतिहास रचने वाली प्रीति पाल की कहानी रुला देगी
अपडेटेड 12:24 IST, August 31st 2024