Published 18:49 IST, November 10th 2024
न्यूजीलैंड से शर्मनाक शिकस्त के बाद छलका आर अश्विन का दर्द, कहा- मैं भी हार का बड़ा कारण हूं...
न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार के बाद से भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हुई। सीरीज में हार के बाद से अब स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दर्द छलका है।
Advertisement
Ravichandran Ashwin : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हर भारतीय क्रिकेट फैन के लिे बड़ा झटका थी। न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार के बाद से भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हुई। सीरीज में हार के बाद से अब स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में हार की बड़ी वजह मैं भी था। टीम इंडिया ने 12 साल बाद अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई थी।
Advertisement
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में हार के बाद छलका अश्विन का दर्द
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन न तो बल्ले से और न ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे। उन्होंने टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा "मेरे करियर में और क्रिकेट में मेरे अनुभव में, हमारे पास बहुत चकनाचूर करने वाला अनुभव नहीं है, ये सही शब्द है, मुझे बुरा लगा - मुझे नहीं पता था कि पिछले 2-3 दिनों से इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैं भी इस हार का एक बड़ा कारण हूं। निचले क्रम में खेलते हुए मैं रन बनाने में योगदान नहीं दे सका, गलत समय पर विकेट खो बैठा।"
न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए अश्विन
आर अश्विन कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेट के लिए भी तरसते नजर आए। वे 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 9 विकेट ही ले सके, जबकि वे एक-एक मैच में ही 9-10 विकेट आसानी से चटका दिया करते हैं। आर अश्विन ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में बल्लेबाज के तौर पर 51 रन बनाए, जिसमें एक पारी में उनका खाता भी नहीं खुला। वहीं, गेंदबाज के तौर पर वे सिर्फ 9 विकेट ही चटका सके।
Advertisement
बॉ4डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं आर अश्विन
न्यूजीलैंड के बाद अब आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरु होगी। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
Advertisement
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
ये भी पढ़ें- IND vs SA दूसरे टी20 में बारिश, आंधी-तूफान बिगाड़ेगी खेल का मजा? जानें गकेबेहरा में मौसम का हाल | Republic Bharat
Advertisement
18:49 IST, November 10th 2024