Download the all-new Republic app:

Published 21:25 IST, March 24th 2024

रऊफ में इतना खौफ, गलती के बाद PCB को लिखित में भेजा माफीनामा; मिली बड़ी राहत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बड़ी राहत दी है। उनके लिखित रूप से माफी मांगने के बाद PCB ने बड़ा फैसला किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
PCB ने हारिस रऊफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बहाल किया | Image: X
Advertisement

PCB Reinstates Haris Rauf's Central Contract after Written Apology: पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहता है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। चाहे मैनेजमेंट का मुद्दा हो या खिलाड़ियों का। 

अभी हाल ही में पाकिस्तान के सीनियर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को लेकर काफी विवाद देखने को मिला, जिनकी एक गलती के कारण उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। रऊफ इतने खौफ में थे कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अब माफीनामा भेजा है। 

Advertisement

माफी मांगने पर रऊफ को बड़ी राहत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की ओर से लिखित में अपनी गलती स्वीकार करने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बहाल कर दिया है। PCB ने फरवरी की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे के बाद रऊफ को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। 

Advertisement

रऊफ पर क्यों हुई थी कार्रवाई?

दरअसल रऊफ ने कार्यभार और बिग बैश लीग (BBL) अनुबंध का हवाला देते हुए आस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था, जिसके बाद अनुशासनात्मक आधार पर PCB ने ये फैसला किया था। 

Advertisement

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कोई गलतफहमी हुई है। रऊफ का लिखित जवाब मिलने के बाद बोर्ड ने उनका केंद्रीय अनुबंध बहाल करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: रजवाड़ों के आगे नवाब पस्त, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को चटाई धूल

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

21:25 IST, March 24th 2024