Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:58 IST, September 8th 2024

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से क्या पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी को है ऐतराज? खुद ही दी सफाई

ICC Chairman Jay Shah: जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने से क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोई समस्या है? PCB के चीफ मोहसिन नकवी का चौकाने वाला बयान सामने आया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Jay Shah and PCB Chief Mohsin Naqvi | Image: PCB/BCCI

ICC Chairman Jay Shah: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को हाल ही में आईसीसी के चेयरमैन के रूप में चुना गया। जय शाह आने वाले 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन का पदभार संभालते नजर आएंगे।

जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने से क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोई समस्या है? ये सवाल जब पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी से किया गया तो उनका चौकाने वाला बयान सामने आया। पिछले महीने के आखिर में जय शाह को निर्विरोध आईसीसी अध्यक्ष चुना गया था। मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले अपना तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते थे। ऐसे में चुनाव होना था, लेकिन जय शाह के आगे कोई अन्य दावेदार खड़ा नहीं हुआ।

मोहसिन नकवी ने दिया बड़ा बयान 

मोहसिन नकवी ने कहा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने को लेकर कोई चिंता नहीं है। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने और एशियाई क्रिकेट परिषद की अगली बैठक के बारे में खुलकर बात की। जिओ न्यूज के हवाले से नकवी ने संवाददाताओं से कहा,

"हम जय शाह के संपर्क में हैं; उनके आईसीसी चेयरमैन बनने को लेकर कोई चिंता नहीं है। एसीसी की बैठक 8 और 9 सितंबर को है।" नकवी ने इस बात की भी पुष्टि की कि वह बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे और कहा, "मैं बैठक में शामिल नहीं हो पाऊंगा और सलमान नासिर इसमें शामिल होंगे। बैठक में नए अध्यक्ष से संबंधित मामलों को अंतिम रूप दिया जाएगा।"

ज शाह 1 दिसंबर से संभालेंगे आईसीसी चेयरमैन का पदभार

जय शाह 1 दिसंबर 2024 को आईसीसी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। वह ICC का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। वह जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद भारत की ओर से आईसीसी प्रमुख बनने वाले पांचवें शख्स हैं।

पाकिस्तान को अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, लेकिन माना जा रहा है कि जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनते ही ये फैसला सुना सकते हैं कि टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू (यूएई संभावित तौर पर) पर होंगे यानी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट करेंगी बड़ा खुलासा, पेरिस ओलंपिक में वजन बढ़ने की क्या थी असली वजह? सच आएगा सामने | Republic Bharat

अपडेटेड 17:58 IST, September 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: