Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:10 IST, October 19th 2024

ये घटिया... 'बाबर पनौती' वाले बयान पर भड़का स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम की ट्रोलिंग हो रही है, जिस पर एक खिलाड़ी भड़क गया है।

Reported by: DINESH BEDI
बाबर के सपोर्ट में उतरा स्टार पाक खिलाड़ी | Image: X/PCB

Babar Azam Trolling: पाकिस्तान ( Pakistan ) ने आखिरकार 3 साल बाद घर पर जीत का स्वाद चख लिया है। शान मसूद (Shan Masood) की कप्तानी में पाकिस्तान (Pakistan) ने मुल्तान टेस्ट (Multan Test) में इंग्लैंड (England) को धूल चटाई है। 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने इंग्लैंड (England) को 152 रन से हराया है।

पाकिस्तान ( Pakistan ) की इस जीत के वैसे तो कई हीरो रहे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) की हो रही है, जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था। बड़ी बात ये है कि उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की जगह टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में उन पर प्रदर्शन का काफी दबाव था और ऊपर से वो डेब्यू कर रहे थे, लेकिन गुलाम ने मौके पर चौका लगाकर धमाल मचा डाला।

बाबर की हो रही ट्रोलिंग

पाकिस्तान ( Pakistan ) की इंग्लैंड (England) पर इस शानदार जीत के बाद बाबर आजम की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस और अन्य लोग बाबर को पनौती बता रहे हैं। दरअसल बाबर (Babar) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को इस जीत की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 

वेल डन टीम। शानदार जीत, प्रयास और भावना पर गर्व है। 

बाबर (Babar) के इस पोस्ट के बाद उन पर निशाना साधा जा रहा है। फैंस बाबर (Babar) को पनौती बता रहे हैं। 

बाबर के सपोर्ट में उतरा ये स्टार खिलाड़ी

बाबर आजम (Babar Azam) को पनौती बताए जाने पर पाकिस्तान ( Pakistan ) के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भड़क गए हैं। आमिर (Amir) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बाबर (Babar) के ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है और उन पर जमकर भड़ास निकाली है। मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने एक पोस्ट में लिखा- 

यार प्लीज ये घटिया सोच खत्म करो कि बाबर टीम में नहीं था या वो खिलाड़ी नहीं था तो टीम जीत गई। हम बेहतर प्लान के साथ खेले और होम एडवांटेज लिया और जीत गए। प्लीज व्यक्तिगत ना हों अपने खिलाड़ी के साथ। हां प्रदर्शन के आधार आप बात करें, लेकिन प्लीज ना हों। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan ) में वापसी हुई है। आमिर अकेले खिलाड़ी नहीं हैं, जो बाबर की सपोर्ट में उतरे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने बाबर (Babar) को टीम से बाहर किए जाने को लेकर उनका सपोर्ट किया था। फखर (Fakhar) ने बाबर (Babar) के समर्थन में बोलते PCB के इस फैसले पर सवाल उठाया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

बता दें कि शान मसूद (Shan Masood) फरवरी 2021 के बाद घरेलू टेस्ट मैच जीतने वाले पाकिस्तान ( Pakistan ) के पहले कप्तान हैं। पाकिस्तान (Pakistan) ने घरेलू टेस्ट मैच में पहली बार बाबर आजम (Babar Azam) को आराम दिया और 3 साल बाद घरेलू धरती पर अपना पहला टेस्ट जीता। बाबर (Babar) के साथ-साथ स्टार तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और नसीम शाह (Naseem Shah) को भी बाहर किया गया। इसके बाद से ही बाबर आजम (Babar Azam) की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। पाकिस्तान (Pakistan) ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 अक्टूबर रावलपिंडी में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- धोनी से सीखना चाहिए कि... बेंगलुरु टेस्ट में भारत की हालत पतली, रोहित की कप्तानी से ये दिग्गज नाखुश

अपडेटेड 20:10 IST, October 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: