Published 20:55 IST, November 24th 2024
इधर चल रहा था IPL Mega Auction, उधर पाकिस्तान की बज गई बैंड; कमजोर टीम ने बुरी तरह पीट डाला
सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2025 मेगा ऑक्शन चल रहा है तो उधर पाकिस्तान की बैंड बज गई है। पाकिस्तान को कमजोर टीम ने बुरी तरह पीट डाला है।
- खेल
- 3 min read
Pakistan Cricket Team: सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में हो रहे IPL 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) फैंस को काफी रोमांच दे रहा है। ऑक्शन के सबी पुराने रिकॉर्ड टूट चुके हैं और आगे भी टूट सकते हैं।
IPL मेगा ऑक्शन के बीच पाकिस्तान (Pakistan) की बैंड बज गई है। खुद को बेस्ट बताने वाले पाकिस्तान (Pakistan) को कमजोर टीम ने बुरी तरह पीट डाला है। पाकिस्तान (Pakistan) को लो रैंक टीम से वनडे मुकाबले में 80 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, जिसने पाकिस्तान (Pakistan) की नाक कटा दी है।
मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच रविवार को खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 40.2 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई।
जिम्बाब्वे को जल्दी और छोटे स्कोर पर आउट करके पाकिस्तान मैच को बहुत हल्के में ले रहा था, लेकिन बारिश के आने के बाद बाजी ऐसी पलटी कि पाकिस्तान औंधे मुंह गिर गया। जिम्बाब्वे ने इतनी घातक गेंदबाजी की कि 21 ओवर में पाकिस्तान के 6 विकेट चटका दिए। इसके बाद बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो सका और जिम्बाब्वे को DLS के तहत 80 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
सिकंदर रजा का शानदार प्रदर्शन
जिम्बाब्वे की तरफ से इस मैच में ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने शानदार प्रदर्शन किया। रजा ने 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जिम्बाब्वे को 7 विकेट पर 125 रन के स्कोर से 205 रन तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने नौंवे नंबर के बल्लेबाज रिचर्ड नगारावा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। रिचर्ड ने सर्वाधिक 48 रन बनाए।
रजा ने इसके बाद गेंदबाजी में एक ओवर में 2 विकेट झटके, जिससे पाकिस्तान की टीम 21 ओवर में 6 विकेट पर 60 रन बनाकर मुश्किल में थी। इसके बाद बारिश आ गई और मैच नहीं हो सका और जिम्बाब्वे को विजेता घोषित कर दिया गया। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
पाकिस्तान ने किया नया प्रयोग
पाकिस्तान ने प्रयोग करते हुए 2019 के बाद पहली बार अपने शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को वनडे में आराम दिया, ताकि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सके। वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी।
Updated 21:59 IST, November 24th 2024