Published 08:32 IST, September 4th 2024
अफरीदी ने मुझसे कहा... पाकिस्तान कप्तान ने खोल दी पोल, बीच मैदान मारपीट वाली बात की ये है सच्चाई
Shaheen Afridi-Shan Masood Controversy: शाहीन अफरीदी के साथ मैदान पर हुए घटना का वीडियो वायरल होने पर शान मसूद ने सच्चाई बताई है।
PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने घर में शर्मसार हो गई। मंगलवार को रावलपिंडी में हुए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पाक को 6 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया। निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान टीम की थू-थू हो रही है। मैच में पाक खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन तो किया ही, इसके साथ-साथ पहले टेस्ट में एक विवाद भी हुआ था जिसपर अब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने चुप्पी तोड़ी है।
रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट में बांग्लादेश से हारने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुई थी। वीडियो में देखा गया कि कप्तान शान मसूद मैदान पर घेरा बनाकर अपने खिलाड़ियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बगल में खड़े तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के कंधे पर हाथ रखा। लेकिन शायद शाहीन अफरीदी को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने कप्तान का हाथ झटक दिया था। इसके बाद पाक मीडिया में हलचल मच गई और ये दावा किया गया कि दोनों के बीच जोरदार बहस और मारपीट भी हुई।
शान मसूद ने बताई सच्चाई
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद जब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद मीडिया के सामने आए तो उनसे कई तीखे सवाल पूछे गए। मसूद से शाहीन अफरीदी के साथ झगड़े के बारे में भी सवाल किया गया। पाक कप्तान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए घटना की सच्चाई बताई।
शान मसूद ने कहा, ''उस वक्त शाहीन अफरीदी के कंधे में दर्द था। मैने उसके कंधे पर हाथ रखा हुआ था। शाहीन ने मुझसे हाथ हटाने को कहा। हमारे बीच कोई तकरार या मनमुटाव नहीं है।''
बता दें कि पहले टेस्ट में मिली हार के बाद शाहीन अफरीदी को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद ये अफवाह और तेजी से फैल गई कि कप्तान और उनके बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं।
बुरी तरह फ्लॉप हुए बाबर आजम?
पाकिस्तान टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बाबर 31 रन बनाकर आउट हुए, वहीं दूसरी इनिंग में वो 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टेस्ट में पिछली 17 पारियों से बाबर आजम ने 50 का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कई क्रिकेट एक्स्पर्ट्स और फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 'सैयां कहां से...' मोहम्मद शमी के बर्थडे से पहले हसीन जहां ने ऐसा क्या पोस्ट किया? फैंस ने लिए मजे
इसे भी पढ़ें: 'मेरे घंटे का किंग...हर मां बेटे में विराट कोहली ढूंढती है', हार पर PAK फैंस का बाबर पर फूटा गुस्सा
Updated 08:32 IST, September 4th 2024