पब्लिश्ड 17:05 IST, October 21st 2024
PAK v ENG: बड़े हीटर्स और पंखों से सुखाई जा रही रावलपिंडी की पिच, क्या है पाकिस्तान की चाल?
मुल्तान में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान ने जोरदार वापसी की है। अब रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट होने वाला है, जिसकी पिच सुर्खियों में है।
- खेल
- 3 min read
PAK v ENG: भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) इस समय इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। 3 मैचों की इस श्रृंखला में पाकिस्तान (Pakistan) ने जोरदार वापसी की है। शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने मुल्तान (Multan) में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 152 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान टीम ( Pakistan Team) अब रावलपिंडी (Rawalpindi) में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट की तैयारी कर रही है, जिसमें वो इसी लय को बरकरार रखते हुए जीत और सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पाकिस्तान (Pakistan) की तैयारी के साथ रावलपिंडी (Rawalpindi) की पिच के भी कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।
वैसे तो मुल्तान (Multan) की पिच भी काफी सुर्खियों में रही है, जहां सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में मुल्तान (Multan) की पिच इतनी सपाट थी कि लग रहा था कि खिलाड़ी सड़क पर खेल रहे हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी पिच तैयार की गई कि स्पिनर्स का बोलबाला रहा। मुल्तान (Multan) पर दूसरे मुकाबले से पंखे दिखाई दिए थे और अब रावलपिंडी टेस्ट (Rawalpindi) से पहले भी ऐसा हुआ है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में 24 अक्टूबर से होने वाले तीसरे मुकाबले से पहले बड़े हीटर्स और बड़े-बड़े पंखों से पिच को सुखाया जा रहा है, ऐसा तब है, जब रावलपिंडी (Rawalpindi) में 30 डिग्री तापमान है।
क्या है पाकिस्तान की चाल?
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर बड़े-बड़े हीटर्स और पंखों से पिच को सुखाने के पीछे वजह क्या है तो आपको बता दें कि ये पाकिस्तान ( Pakistan ) की सोची-समझी चाल है। इंग्लैंड (England) के बैजबॉल क्रिकेट (Bazball Cricket) को पूरी तरह फ्लॉप करने के लिए पिच को इस तरह तैयार किया जा रहा है। रावलपिंडी (Rawalpindi) में मैच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिच को ज्यादा से ज्यादा सुखाने के लिए विशाल कमर्शियल पंखे लगाए गए हैं। दरअसल पाकिस्तान ( Pakistan ) इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मैच के लिए स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच बनाने पर काम कर रहा है।
स्पिनरों ने अंग्रेजों के छुड़ाए थे छक्के
बता दें कि मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ( Pakistan ) के स्पिनरों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। साजिद खान (Sajid Khan) और नौमान अली (Noman Ali) ने मिलकर इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा जाल बुना था, जिससे वो निकल ही नहीं पाया। लेफ्ट आर्म स्पिनर नौमान अली (Noman Ali) ने दूसरी पारी में 8 समेत मैच में कुल 11, जबकि ऑफ ब्रेक स्पिनर साजिद खान (Sajid Khan) ने पहली पारी में 7 और पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए थे। स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) ने इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया था। इंग्लैंड (England) के बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजी खेलने में माहिर माना जाता है, लेकिन स्पिनर्स के आगे वो फंसते हुए दिखाई देते हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से रावलपिंडी की पिच (Rawalpindi Pitch) को ज्यादा से ज्यादा सुखाने के लिए बड़े-बड़े हीटर्स और पंखों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 'बाबर आजम को अभी...', सहवाग ने कह डाली ऐसी बात कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की खोल दी पोल
अपडेटेड 17:05 IST, October 21st 2024