Download the all-new Republic app:

Published 16:17 IST, August 28th 2024

जय शाह बने ICC चेयरमैन, तो उनके हाथ में कितनी पावर, क्या-क्या ले सकते हैं फैसला; कितनी होगी सैलरी?

New ICC Chairman: जय शाह आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद कितनी होगी जय शाह की सैलरी?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Jay Shah | Image: AP

New ICC Chairman: बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं। जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी (International Cricket Council) के चेयरमैन पद का भार संभालेंगे। जय शाह के हाथों में पावर और सैलरी का बेजोड़ कॉम्बिनेशन होगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन चुने जाने वाले जय शाह पांचवें भारतीय हैं। जय शाह 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे। ऐसे में अब आईसीसी के चेयरमैन बनने से वे और पावरफुल हो जाएंगे। जय शाह को अब जब इतनी पावर मिली है तो क्रिकेट फैंस इस बात को जानने के लिए बेचैन हैं कि जय शाह के हाथ में कितनी सैलरी आएगी?

ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जय शाह

जय शाह आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। शाह को अब BCCI सचिव का पद छोड़ना होगा जिस पर वह 2019 से काबिज हैं। शाह इस समय आईसीसी की सबसे दमदार वित्त और व्यावसायिक मामलों की उप समिति के प्रमुख है।

कितनी होगी जय शाह की सैलरी?

BCCI में जय शाह सचिव पद पर नियुक्त थे। ऐसे में उनकी कोई सैलरी नहीं थी। आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद भी जय शाह को कोई सैलरी नहीं दी जाएगी। आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार- आईसीसी चेयरपर्सन, आईसीसी वाइस चेयरपर्सन, डायरेक्टर्स (जहां लागू हो) को समय-समय पर भत्ते मिलते हैं यानी आईसीसी अधिकारियों को बैठकों और अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए पारिश्रमिक मिलता है। हालांकि इन भत्तों का सटीक विवरण कितना होता है इसकी जानकारी कहीं नहीं दी गई है।

जय शाह के हाथ में होंगी जिम्मेदारियां और पॉवर

आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद जय शाह के पास काफी पावर होने वाले हैं। यह पद क्रिकेट जगत की सबसे पावरफुल पद है। इतना ही नहीं आईसीसी के चेयरमैन का काम भी होता है कि वह क्रिकेट की नीतियों को लागू करे और सदस्य देशों के साथ संबंधों को भी मजबूत करें। साथ ही चेयरमैन विभिन्न क्रिकेट बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करते हैं और नियम के साथ महत्वपूर्ण फैसले भी लेते हैं।        

मैच का वेन्यू बदलने का फैसला आमतौर पर स्थानीय बोर्ड का होता है, लेकिन ICC चेयरमैन इन फैसलों में दखल दे सकता है। उनकी सलाह के बिना ये फैसला नहीं लिया जा सकता। वे खराब परिस्थिति, सुरक्षा कारणों, राजनीतिक अस्थिरता या प्राकृतिक आपदा की वजह से आईसीसी अध्यक्ष सदस्य बोर्ड के साथ मिलकर मैच वेन्यू को बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WI vs SA: वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज | Republic Bharat

                       

 

Updated 16:17 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.