पब्लिश्ड 16:47 IST, September 29th 2024
मयंक यादव की टीम इंडिया में एंट्री के पीछे गंभीर नहीं इस दिग्गज का हाथ, दिया था स्पेशल ऑर्डर
Mayank Yadav का नाम स्क्वॉड में देखकर ये माना जा रहा था कि वे गौतम गंभीर की च्वाइंस होंगे पर इस पेसर को इस मुकाम पर पहुंचाने के पीछे किसी और दिग्गज का हाथ है।
- खेल
- 3 min read
Mayank Yadav, IND vs BAN T20I Series: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान कर दिया गया है। इस बार स्क्वॉड में आईपीएल युवाओं को मौका दिया गया है। आईपीएल 2024 डेब्यू सीजन में अपनी स्पीड का लोहा मनवा चुके मयंक यादव को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिल गई है।
मयंक यादव का नाम स्क्वॉड में देखकर ये माना जा रहा था कि वे गौतम गंभीर की च्वाइंस होंगे पर इस मामले पर मयंक के कोच देवेंद्र शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि इस तेज गेंदबाज के यहां तक पहुंचने के पीछे गौतम गंभीर नहीं बल्कि इस क्रिकेट दिग्गज का हाथ है।
आईपीएल डेब्यू सीजन में मयंक ने सबको बनाया अपना दिवाना
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलने वाले मयंक यादव आईपीएल 2024 में सिर्फ चार मुकाबलों में ही अपना जलवा दिखा पाए थे इसके बाद वे चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। लेकिन इन चार मुकाबलों में ही उन्होंने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अपनी गेंदबाजी का दीवाना बना दिया था।
आईपीएल 2024 के दौरान चोटिल हो गए मयंक
मयंक ने लगातार 150 की स्पीड से सटीक लाइन-लेंथ पर गेंद करके बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल दिया था। ऐसे में मयंक एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण की पारखी नजरों में भी आ गए। इसलिए जैसे ही मयंक यादव चोटिल हुए बीसीसीआई ने उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली और रिहैब के लिए उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए भेज दिया।
कोच देवेंद्र शर्मा ने किया खुलासा
मयंक यादव के कोच देवेंद्र शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि खुद लक्ष्मण ने मयंक यादव की रिकवरी में दिलचस्पी दिखाते हुए सारे एनसीए स्टाफ को रिहैब और बॉलिंग ड्रिल्स के स्पेशल ऑर्डर दिए। लक्ष्मण ने उनके लंबे समय तक फिट रहने की चीज पर जोर दिया। उन्होंने पहले मजबूती पर ध्यान देने को कहा, फिर गेंदबाजी की प्रैक्टिस करवाई। वीवीएस लक्ष्मण ने मयंक को जल्दी ठीक करने और खिलाने की कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई और धीमी गति से उन्हें तैयार किया, ताकि वो टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक फिट होकर खेल सकें।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे मयंक यादव?
कोच देवेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि फिलहाल मयंक रोज 15 ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं। BCCI उनके साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए उन्हें पहले छोटे फॉर्मेट में खिलाकर उनकी क्षमता की जांच करेगी और सब ठीक रहा तो धीरे-धीरे बड़े फॉर्मेट की ओर ले जाएगी। इसलिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया। हालांकि, उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की उम्मीद ना के बराबर है, लेकिन वह न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम के साथ ट्रेवल करते हुए नजर आ सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd Test Day 3: गीली आउटफील्ड की वजह से कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द | Republic Bharat
अपडेटेड 16:47 IST, September 29th 2024