Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:29 IST, August 21st 2024

सरकार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में तख्तापलट, हसीना के करीबी की गई कुर्सी; अब किसके हाथ BCB की कमान?

बांग्लादेश में सरकार के बाद अब क्रिकेट में भी तख्तापलट हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी की कुर्सी चली गई है। BCB की कमान किसी और को सौंपी गई है।

Reported by: DINESH BEDI
बांग्लादेश क्रिकेट में तख्तापलट | Image: FB

Bangladesh Coup: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है। आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शन इतने घातक साबित हुए कि शेख हसीना की सरकार ही गिर गई। सरकार के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट में बड़ा तख्तापलट हुआ है। 

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी और अवामी लीग पार्टी के नेता नजमुल हसन पापोन की कुर्सी चली गई है। सरकार के तख्तापलट के बाद हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा है, जिस पर वो पिछले 12 सालों से काबिज थे। 

शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट (Bangladesh Cricket) पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। यहां तक कि ICC ने बांग्लादेश के हालात को देखकर 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप को भी बांग्लादेश से UAE शिफ्ट कर दिया है। अंतरिम सरकार के गठन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाने की कवायद शुरू की गई है, लेकिन इस कदम से शेख हसीना के करीबी नजमुल हसन पर गाज गिरी है, जिनसे BCB अध्यक्ष पद छीन लिया गया है। 

इमरजेंसी बैठक में दिया इस्तीफा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की बुधवार, 21 अगस्त को ढाका में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई, जिसमें कहने को तो नजमुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा दिया, लेकिन ये जगजाहिर है कि उन्हें इस पद से हटाया गया है, क्योंकि वो शेख हसीना के करीबी थे और उनकी अवामी लीग पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, जिनके खिलाफ बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन हुए, जिन्होंने बाद में हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शन से बांग्लादेश में ऐसे हालात बन गए थे कि शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। 

अब किसके हाथ BCB की कमान? 

सवाल ये है कि नजमुल हसन के इस्तीफे के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की कमान किसके हाथ आई है। आपको बता दें कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान फारूक अहमद को BCB का नया अध्यक्ष चुना गया है। 

BCB चीफ पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद फारूक अहमद ने प्रतिक्रिया भी दी है। BCB की ओर से जारी वीडियो में उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट की उन्नति के लिए लगन से काम करने की बात कही है। बता दें कि 58 साल के फारुक अहमद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने से पहले दो बार बांग्लादेश के चीफ सेलेक्टर भी रह चुके हैं। उन्हें 2003 से 2007 और फिर 2013 से 2016 तक BCB का चीफ सिलेक्टर बनाया गया था, लेकिन उन्हें अपना दूसरा कार्यकाल पूरा हुए बिना ही इस्तीफा देना पड़ा था। 

फारूक अहमद के इंटरनेशनल क्रिकेटर करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए महज 7 वनडे मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके नाम 105 रन हैं। बता दें कि नजमुल हसन पिछले 12 सालों से BCB के अध्यक्ष पद पर काबिज थे, क्योंकि शेख हसीना का हाथ उन पर था। 

ये भी पढ़ें- जय शाह पाकिस्तान के मुंह पर मारेंगे करारा तमाचा, BCCI की हां में हां मिलाएगा ICC! क्या है मामला?

अपडेटेड 18:29 IST, August 21st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: