Published 19:42 IST, November 22nd 2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में IPL फीवर,ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने नीलामी पर पूछा सवाल; पंत ने दिया ऐसा जवाब
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन और ऋषभ पंत के बीच एक मजाकिया किस्सा होता है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisement
Rishabh Pant and Nathan Lyon: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई।
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच एक मजाकिया किस्सा होता है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है ये बात, आइए जानते हैं
Advertisement
लियोन ने पंत से क्या सवाल किया?
पर्थ टेस्ट के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ऊपर आईपीएल का फीवर चढ़ा हुआ है। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का मेगा ऑक्शन 24, 25 नवंबर को सउदी जेद्दा में होने वाला है। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ऋषभ पंत के सामने से गुजर रहे होते हैं तभी वे मजाकिया लहजे में पंत से पूछते हैं कि आईपीएल ऑक्शन में वे कहां जाने वाले हैं जिसपर ऋषभ पंत हंसकर रहते हैं नो आइडिया यानी मुझे नहीं पता।
दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हुए ऋषभ पंत
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार पंत को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद ये विकेटकीपर बल्लेबाज मेगा ऑक्शन का हिस्सा है। सभी फ्रेंचाजियों की नजरें पंत पर टिकी हुई हैं। ऋषभ पंत इस बार मेगा ऑक्शन में काफी डिमांड में रहने वाले हैं। पंत का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार रहा है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी टीम को पंत से काफी उम्मीदें हैं।
Advertisement
पर्थ टेस्ट में पंत का पहली पारी में प्रदर्शन
पिछला आईपीएल सीजन भी पंत के लिए काफी अच्छा रहा था ऐसे में अब मेगा ऑक्शन से पहले अटकलें लगाई जा रही है कि इस बार पंत नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। पंत ने पर्थ टेस्ट में भी 78 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर टीम को 150 रन तक पहुंचाया। पंत के आउट होने से टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
Advertisement
14:20 IST, November 22nd 2024