Published 23:55 IST, May 29th 2024
Hardik Natasa News: हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा का नया पोस्ट, जीसस के जरिए कह दी बड़ी बात
अपने स्टार क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की अफवाहों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय पोस्ट किया है और दिल की बात कह दी है।
- खेल
- 4 min read
Hardik Pandya Divorce News: भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। वजह उनके और उनकी पत्नी नताशा के बीच तलाक की अफवाहें हैं।
कुछ ही दिनों में T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें हार्दिक और नताशा पर हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस जोड़े के बीच चल क्या रहा है। ये दोनों तलाक लेने वाले हैं या नहीं। ये बड़ा सवाल है, लेकिन पिछले कुछ समय से जो हुआ है और अब हो रहा है, उसने हार्दिक और नताशा के बीच अफवाहों को और जोर दिया है। इस कपल ने बेशक तलाक की खबरों पर चुप्पी न तोड़ी हो और अब तक कोई ऑफिशियल बयान न दिया हो, लेकिन नताशा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो गया है।
अफवाहों के बीच नताशा ने किया रहस्यमय पोस्ट
भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच तलाक को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं। ऐसे में हर कोई इन दोनों की छोटी से छोटी एक्टिविटी पर नजर रख रहा है। हार्दिक के साथ तलाक की खबरों के बीच नताशा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इस बीच उन्होंने एक रहस्यमय पोस्ट किया है, जिससे लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे हैं। दरअसल नताशा ने जीसस के जरिए अपने दिल की बात कहने की कोशिश की है।
नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक में वो लिफ्ट में अकेले नजर आ रही हैं और दूसरी फोटो में एक बच्ची जीसस के साथ नजर आ रही है। हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच आए दिन नई अफवाहों के बीच नताशा ने इस पोस्ट के साथ एक बार फिर मामले को तूल दे दिया है। इस फोटो के साथ नताशा शायद ये कहना चाह रही हैं कि वो अकेली नहीं हैं, उनके साथ जीसस हैं।
बता दें कि हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात साल 2018 में मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि क्रिकेटर को पहली नजर में ही नताशा से प्यार हो गया था। इसके बाद हार्दिक ने नताशा को अपने बर्थडे पर बुलाया था और तभी दोनों को सार्वजनिक तौर पर पहली बार साथ देखा गया और तभी से दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म सर्बिया में हुआ था। नताशा ने डांस शो नच बलिए के 9 सीजन में हिस्सा लिया था। उन्हें 2018 में बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' गाने से पहचान मिली थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई।
कब हुई हार्दिक-नताशा की शादी?
बता दें कि हार्दिक और नताशा की शादी 31 मई 2020 में हुई थी और इसी साल अगले महीने यानि जुलाई में नताशा ने बच्चे को जन्म दिया। हार्दिक और नताशा की शादी को 4 साल हो गए हैं, लेकिन दोनों के बीच तलाक होने की खबरों को तब हवा मिली, जब नताशा ने सोशल मीडिया प्लेटऑर्म पर अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा लिया। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि पिछले 6 महीनों से दोनों के रिश्तों में खटास चल रही है। तलाक की खबरों को इस बात से भी और बल मिलता है कि नताशा IPL 2024 के पूरे सीजन हार्दिक के सपोर्ट में स्टेडियम में दिखाईं नहीं दीं। खासकर तब जब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि नताशा की हार्दिक के घर वालों से नहीं बन रही है।
हार्दिक के साथ डबल गेम खेला?
इस बीच हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा को लेकर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 2019 नच बलिए के नौंवे सीजन का है। दरअसल इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं और दोनों अपने रिश्ते को लेकर बात कर रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद दावे किए जाने लगे कि नताशा हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ टच में थी। हार्दिक-नताशा में पहले प्यार हुआ, फिर शादी हुई और अब धोखा होता नजर आ रहा है।
बहरहाल हार्दिक पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के साथ हैं। वो 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप कप्तान हैं।
Updated 23:55 IST, May 29th 2024