Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:13 IST, September 6th 2024

सचिन, कांबली के बाद क्या मुशीर की बारी...कभी बिताई थी प्लेटफॉर्म पर रात, अब डेब्यू में ही किया धमाका

जब दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में इंडिया बी टीम संकट में फंसी हुई थी तब मुशीर खान संकटमोचक की तरह से एक तरफ से एंकर की तरह खड़े होकर शानदार शतक जमाया।

Reported by: Ravindra Singh
कभी बिताई थी प्लेटफॉर्म पर रात, अब डेब्यू में ही मुशीर खान ने कर दिया धमाका | Image: PTI

Musheer Khan Debut Hundred Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार जलवा बिखेरा है। आज हर क्रिकेट प्रेमी की जुबां पर मुशीर की बल्लेबाजी के चर्चे हैं। 5 सितंबर, शुक्रवार से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपने पहले ही मुकाबले में मुशीर ने इंडिया बी की ओर से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया। इसके पहले क्रिकेट जगत में मुशीर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप और रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थी। ऐसा नहीं है कि ये शोहरत उन्हें रातों रात मिल गई हो इसके पीछे छिपी है मशीर के कड़े संघर्ष की कहानी। दलीप ट्रॉफी में शतक जमाने वाले मुशीर को कभी प्लेटफॉर्म पर भी रात बितानी पड़ी थी। आइए आपको बताते हैं वो किस्सा।


ये वाकया साल 2013 का है जब मुशीर खान की उम्र महज 8 वर्ष की थी। अब से लगभग 11 साल पहले मुशीर ने भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर युवराज सिंह जो तब अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे थे, उनको आउट कर दिया था। मुशीर ने तब युवराज का विकेट लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी।  इसी मुकाबले के बाद कुछ ऐसा हुआ कि मुशीर को अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रात बितानी पड़ी थी।


प्लेटफॉर्म पर रात बिताने को मजबूर हुए थे मुशीर खान

साल 2013 में मुशीर खान एक अभ्यास मैच खेलने गए थे। इस मैच में इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी आए थे। इस मैच में गेंदबाजी करते समय मुशीर का सामना युवराज सिंह से भी हुआ। मुशीर ने युवराज को कुछ शानदार गेंदें फेंकने के बाद उनका विकेट ले लिया था। इस मुकाबले में युवराज सिंह का विकेट लेते ही मुशीर रातों-रात मशहूर हो गये थे। इसके बाद मुशीर को वापस अपने घर जाना था लेकिन उनकी ट्रेन छूट गई। मुशीर और उनके पिता के पास होटल में रुकने के लिए पैसे नहीं थे इस वहज से वो अपने पिता के साथ रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही रात को सो गए थे।  


दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान ने बिखेरा जलवा

जब दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में इंडिया बी टीम संकट में फंसी हुई थी तब मुशीर खान बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे थे। एक तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन वो एक तरफ से एंकर की भूमिका में खड़े हो गए और शानदार शतक जमाया। मुशीर के इस शतक के साथ इंडिया बी टीम संकट से उबर गई। मुशीर ने दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मुकाबले पर शतक जड़कर बता दिया कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं। पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि बैटिंग के दौरान उनके और बड़े भाई सरफराज खान के बीच क्या बातचीत हुई थी।


मुशीर की पारी के बाद ऐसा रहा इंडिया बी का पहला दिन

पहले दिन के खेल की बात करें तो इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुशीर खान को छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। भयानक दुर्घटना के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में खेल रहे स्टार भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंडिया-ए की तरफ से तीनों तेज गेंदबाज खलील अहमद, आवेश खान और आकाश दीप ने 2-2 विकेट झटके। पहले दिन के स्टंप तक इंडिया-बी ने 7 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। मुशीर 105 और नवदीप सैनी 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

 

यह भी पढ़ेंः 'अगर तुझे लगता है...' सरफराज ने ऐसा क्या मंत्र दिया? मुशीर ने शतक ठोका

अपडेटेड 14:13 IST, September 6th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: