पब्लिश्ड 21:08 IST, July 22nd 2024
भारत का गेंदबाजी कोच बनेगा ये दिग्गज! पाकिस्तानी कोच रहते भारतीय बॉलर्स ने उड़ाईं थी धज्जियां
गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में गेंदबाजी कोच कौन होगा, ये लगभग तय है। BCCI कभी भी आधिकारिक रूप से बॉलिंग कोच की घोषणा कर सकता है।
- खेल
- 2 min read
Indian Bowling Coach: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वाइट बॉल सीरीज (White Ball Series) के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) पहुंच गई है। टीम इंडिया नए सपोर्ट स्टाफ के साथ श्रीलंका पहुंची है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम पहली सीरीज खेलने वाली है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग टीम में 3 कोचों की तो पुष्टि हो गई है। अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) और रयान टेन डोशेट (Ryan Ten Doeschate) असिस्टेंट कोच बने हैं, जबकि टी दिलीप (T Dilip) को फील्डिंग कोच (Fielding Coach) के रूप में जारी रखा गया है। अब बचा है तो गेंदबाजी कोच, जिसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन सबसे आगे नाम साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्कल (Morne Morkel) का है।
पाकिस्तान के कोच रहे मॉर्कल
बता दें कि मोर्ने मॉर्कल पिछले साल तक पाकिस्तान के बॉलिंग कोच (Pakistan Bowling Coach) थे। 2023 वनडे वर्ल्ड (ODI World Cup 2023) में मॉर्कल ही पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन पाकिस्तान ने इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहद खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मोर्ने मॉर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं थी। वहीं भारतीय बॉलर्स पाकिस्तानी बल्लेबाजों का काल बने थे।
पाकिस्तान का गेंदबाजी कोच रहते हुए मोर्ने मॉर्कल को काफी शर्मसार होना पड़ा था, क्योंकि पाकिस्तान के गेंदबाज वर्ल्ड कप में पूरी तरह एक्सपोज हो गए थे, लेकिन अब मॉर्कल वर्ल्ड चैंपियन भारत के साथ जुड़ने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोर्ने मॉर्कल के नाम पर मुहर लग चुकी है। अब बस BCCI की ओर से आधिकारिक घोषणा बाकी है। खबरें आईं थीं कि गंभीर ने हेड कोच का पद संभालने से पहले BCCI के सामने कुछ शर्तें रखी हैं, जिसमें अपना मनपसंदीदा सपोर्ट स्टाफ चुनना भी शामिल था।
गंभीर अपने पसंद के दो कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट को सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बना चुके हैं। अब सिर्फ मोर्ने मॉर्कल रह गए हैं और वो भी जल्द अपनी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
अपडेटेड 21:08 IST, July 22nd 2024