Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:23 IST, August 14th 2024

BIG BREAKING: टीम इंडिया को मिला नया बॉलिंग कोच, गंभीर की सिफारिश पर BCCI ने लगाई मुहर

भारतीय क्रिकेट टीम से बड़ी खबर आ रही है। टीम इंडिया को अपना नया बॉलिंग कोच मिल गया है। BCCI ने पूर्व दिग्गज बॉलर को भारत का नया गेंदबाजी कोच बनाया है।

Reported by: DINESH BEDI
भारत को मिला नया बॉलिंग कोच | Image: X

Team India: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को नया बॉलिंग कोच (Bowling Coach) मिल गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पसंद को हरी झंडी दिखाई है। 

BCCI की ओर से साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) को भारत का नया गेंदबाजी कोच (India's New Bowling Coach) बनाया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट में ये इसकी पुष्टि की गई है। काफी समय से सोशल मीडिया पर मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाए जाने की अटकलें चल रही थीं, जो अब सच साबित हुईं हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCC सचिव जय शाह ने मोर्कल को भारतीय टीम का बॉलिंग कोच बनाए जाने की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक मोर्कल 1 सितंबर से टीम इंडिया के बोलिंग कोच का कार्यभार संभालेंगे। BCCI ने गौतम गंभीर की सिफारिश पर मुहर लगाई है। दरअसल गंभीर जब से हेड कोच बने थे, तभी से मोर्कल को भारत का बॉलिंग कोच बनाना चाहते थे। ये कहा जा सकता है कि हेड कोच बनने से पहले रखी गई शर्तों में गंभीर ने ये भी एक शर्त रखी थी और अब गौतम गंभीर की एक और इच्छा पूरी हो गई है। 

बता दें कि 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद BCCI ने जुलाई में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया था। गंभीर ने अपने हिसाब से अपना सपोर्ट स्टाफ चुना था। गंभीर के कोचिंग स्टाफ में अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट असिस्टेंट कोच हैं, जबकि बैटिंग कोच की भूमिका गंभीर खुद निभा रहे हैं। फील्डिंग कोच के रूप में टी दिलीप का कार्यकाल बढ़ाया गया था। कमी थी तो सिर्फ बॉलिंग कोच की और अब ये भी पूरी हो गई है। गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में मोर्कल की बतौर गेंदबाजी कोच एंट्री हुई है। 

ये होगा पहला असाइनमेंट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बतौर भारतीय गेंदबाजी कोच अपना कार्यभार संभालेंगे। गौतम गंभीर के साथ जुड़ने वाले मोर्कल दूसरे विदेशी कोच हैं। उनसे पहले नीदरलैंड्स के रायन टेन डोशेट असिस्टेंट कोच के रूप में टीम इंडिया से जुड़े थे। गंभीर और मोर्केल की अच्छी बनती है। आपको बता दें कि IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में गंभीर और मोर्कल साथ काम कर चुके हैं।  इस IPL फ्रेंचाइजी में गंभीर मेंटॉर, जबकि मोर्कल बोलिंग कोच थे। 

पाकिस्तान के साथ रह चुके हैं मोर्कल

39 साल के मोर्ने मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बोलिंग कोच रह चुके हैं। पिछले साल नवंबर तक वो पाकिस्तान टीम के साथ, लेकिन 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। मोर्कल का पाकिस्तान के साथ 6 महीने का अनुबंध था, लेकिन ये पूरा होने से पहले ही उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया। 

मोर्कल का इंटरनेशनल करियर

मोर्कल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 247 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 544 विकेट हैं। मोर्कल ने 86 टेस्ट मैचों में 309, 117 वनडे मैचों में 188 T20 में 44 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। 

ये भी पढ़ें- 15 August के दिन भारत ने खेला था यादगार क्रिकेट मैच, इस बड़ी टीम के खिलाफ दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत

Updated 17:19 IST, August 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.