Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:45 IST, January 27th 2025

आशा भोसले की पोती संग अफेयर की अफवाह, DSP सिराज ने बॉलीवुड अंदाज में किया 'रिश्ते' का ऐलान, पोस्ट VIRAL

आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ अफेयर की अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए मोहम्मद सिराज ने दिल जीतने वाला पोस्ट किया है।

सिराज-जनाई के बीच क्या है रिश्ता? | Image: Instagram

Mohammed Siraj Zanai Bhosle Dating Rumours: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों मैदान पर विकेट लेने के कारण नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। सिराज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है जिसमें वो मशहूर सिंगर और आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर दोनों के बीच अफेयर की चर्चा तेज होने लगी। अब इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए सिराज और जनाई ने इस रिश्ते का सच सबको बता दिया है।

मोहम्मद सिराज संग अफेयर की अफवाह उड़ने के बाद युवा सिंगर जनाई भोसले ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट किया। उन्होंने सिराज के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए दोनों के बीच रिश्ते का खुलासा कर दिया। हालांकि, ये वो रिश्ता नहीं है जिसके बारे में फैंस अंदाजा लगा रहे थे।

सिराज-जनाई के बीच क्या है रिश्ता?

जनाई भोसले ने इंस्टाग्राम पर मोहम्मद सिराज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे भाई। इस पोस्ट पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी का भी रिएक्शन आया जो तेजी से वायरल हो रहा है।

मोहम्मद सिराज ने जनाई भोसले के इस खूबसूरत पोस्ट का और खूबसूरत तरीके से जवाब दिया। हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने बॉलीवुड अंदाज में लिखा, ''मेरे बहना की जैसी कोई बहना नहीं, बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं, जैसे हैं चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।''

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं सिराज

बता दें कि मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारतीय चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया है। सिराज ने भारत के लिए अभी तक 36 टेस्ट, 44 वनडे और 16 T20I खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 185 विकेट चटकाए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

इसे भी पढ़ें: U19 Womens T20 World Cup: भारत के साथ इन 2 टीमों का सेमीफाइनल में टिकट कन्फर्म, आखिरी जगह के लिए जबरदस्त टक्कर


 

 

अपडेटेड 10:45 IST, January 27th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: