Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:20 IST, September 3rd 2024

वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी को रोहित-द्रविड़ ने किया इग्नोर! स्टार खिलाड़ी का छलका दर्द,कही दिल की बात

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी का दुनिया के सामने छलका दर्द। रोहित-राहुल के बारे में बोली बड़ी बात।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Mohammed Shami | Image: Instagram

Mohammed Shami on Rohit Sharma and Rahul Dravid: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कुछ बड़े खुलासे किए। ये खुलासे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बारे में है।

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। शमी ने अपनी गेंद से कहर बरपाते हुए 7 मैचों में 23 विकेट चटकाए थे और ये हाल तब था जब शमी को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम में जगह दी गई थी। यानी शमी कप्तान रोहित शर्मा और उस वक्त के हेड कोच राहुल द्रविड़ की पहली पसंद नहीं थे।

हार्दिक की जगह शमी को मिला मौका 

आपको याद होगा कि 18 अक्टूबर को जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला था, उस मैच में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से मोहम्मद शमी को टीम में बतौर गेंदबाज शामिल किया। इसके बाद शमी ने टीम इंडिया के लिए 7 मैच खेलते हुए 23 विकेट चटकाए। वनडे वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा उनका वर्ल्ड कप का करियर कुछ इसी तरह रहा है जहां वह पहले प्लेइंग-11 में नहीं होते थे फिर बाद में उन्हें शामिल किया जाता और वह अपने प्रदर्शन से तहलका मचा देते हैं।

अब आदत सी पड़ गई है: मोहम्मद शमी 

मोहम्मद शमी ने कहा, ' अब तो इस बात की आदत सी पड़ गई है, क्योंकि 2015, 2019 और 2023 तीनों विश्व कप में एक जैसा ही स्टार्ट हुआ और जब मुझे मौका दिया है कप्तान, कोच ने तो मैने परफॉर्म किया है। रिजल्ट ऐसा निकला कि फिर ये लोग ये नही सोच सके कि इसे फिर से बैठा दें।

मुझे मौके नहीं देंगे तो मैं सिर्फ पानी पिला सकता सकता हूं: शमी 

सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स के दौरान अपने वर्ल्ड कप सफर के बारे में बात की जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया। वीडियो में शमी कहते दिख रहे हैं कि 'आप कड़ी मेहनत की बात कर सकते हैं, लेकिन मैं हमेशा मौके के लिए तैयार रहता हूं। जब आप तैयार होते हैं, तभी आप खुद को साबित कर सकते हैं नहीं तो मैं सिर्फ पानी देने के लिए मैदान में दौड़ सकता हूं। मुझे जब मौका मिला तो मैने उसे पूरी तरह से भुनाया।"

image

वर्ल्ड कप में चोट के साथ खेले थे शमी 

वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी चोट के साथ खेल रहे थे। वर्ल्ड कप हारने के बाद से शमी सीधा चोट की सर्जरी के लिए गए थे। अब वे अपनी चोट पर काम कर रहे हैं। एनसीए में उन्होंने अपनी चोट पर काफी मेहनत की। बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में वह टीम में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

 

 

Updated 16:20 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.