Download the all-new Republic app:

Published 18:05 IST, October 5th 2024

गोलमाल है भाई...टीम इंडिया में सूर्या के हमशक्ल की एंट्री! 157 रफ्तार से डालता है गेंद, तस्वीर VIRAL

ग्वालियर टी20 मुकाबले से पहले फैंस को सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का एक हमशक्ल देखने को मिला जो टीम इंडिया का ही हिस्सा है और 157 की स्पीड से गेंदबाजी करता ह

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


इस लिस्ट में वो पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं। अब कोहली ने भी T20I से संन्यास ले लिया है, इसलिए सूर्या दोनों से काफी आगे निकल सकते हैं। | Image: X

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी है तीन मैचों की टी20 सीरीज की। टीम इंडिया 06 अक्टूबर, रविवार को ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलेगी। जिसमें टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते दिखेंगे।

ग्वालियर टी20 मुकाबले से पहले फैंस को सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का एक हमशक्ल देखने को मिला जो टीम इंडिया का ही हिस्सा है और 157 की स्पीड से गेंदबाजी करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो सर्यकुमार यादव जैसा दिखता है और इतनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करता है।

कौन है सूर्यकुमार यादव का हमशक्ल?

दरअसल आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मयंक यादव से कुछ बात कर रहे हैं। तस्वीर इस एंगल से ली गई है की सूर्यकुमार यादव के सामने खड़े मयंक यादव एक झटके से देखने पर सूर्यकुमार यादव के हमशक्ल जैसे लग रहे हैं। हालांकि तस्वीर को देखने से ये साफ हो जाएगा ये खिलाड़ी मयंक यादव है पर पहली बार में कोई भी धोखा खा सकता है।

टेस्ट के बाद अब टी20 की बारी 

आपको बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से 2-0 से हराया था। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया की भी यही कोशिश होगी कि वे बांग्लादेश को टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दें।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की दूसरी टी20 सीरीज

आपको बता दें कि यूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये टीम इंडिया की दूसरी टी20 सीरीज है। इससे पहले भारती टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी जिसमें भी भारत ने 3-0 से अपने नाम किया था। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप टी20 से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद सूर्यकुमार टीम इंडिया के नए कप्तान बनें।

बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया को तीन मैंचों की टी20 सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जो स्क्वॉड रिलीज किया है उसमें ज्यादात्तर यंग खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आईपीएल 2024 डेब्यू सीजन में अपनी घातक स्पीड से सुर्खियों में छाने वाले मयंक यादव को बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। अब देखना ये है कि क्या मयंक यादव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं या नहीं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव  

ये भी पढ़ें- महिला वर्ल्ड कप में दर्दनाक हादसा, गेंदबाज के मुंह पर लगा करारा शॉट, एक गेंद में खेल खत्म; VIDEO | Republic Bharat

Updated 18:05 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.