Published 07:33 IST, October 29th 2024
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, पाकिस्तान के जबड़े से छीन चुका है वर्ल्ड कप
Matthew Wade Retires From International Cricket: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया।
- खेल
- 2 min read
Matthew Wade Retires From International Cricket: भारत के खिलाफ शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। इससे पहले मैथ्यू वेड ने इसी साल मार्च में शेफील्ड शील्ड का फाइनल मैच खेलने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट से भी संन्यास लिया था। वेड ने 13 साल पहले यानि 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था।
2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड ने शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने करिश्माई बैटिंग कर पाक के जबड़े से जीत छीन ली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 17 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली थी और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर कुटाई की थी। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में क्वालिफाई किया और फिर इंग्लैंड को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट और 189 सीमित ओवरों के मैच खेलने वाले वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह तस्मानिया और होबार्ट हरिकेंस के साथ-साथ कुछ विदेशी लीगों के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यू वेड रिटायरमेंट के बाद कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में वो विकेट कीपिंग और फील्डिंग कोच का रोल निभा सकते हैं।
मैथ्यू वेड का इंटरनेशनल करियर
मैथ्यू वेड ने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। 13 साल के लंबे करियर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 90 T20I और 97 वनडे मैच खेले। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 टेस्ट मैचों में भी हिस्सा लिया। मैथ्यू वेड के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन है। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने अब तक 15 मैचों में हिस्सा लिया है और सिर्फ 183 रन बनाए हैं।
Updated 07:33 IST, October 29th 2024