पब्लिश्ड 07:11 IST, January 21st 2025
मनमोहन सिंह थे देश के पीएम, स्कूल में थे शुभमन, जानें विराट कोहली ने आखिरी बार कब खेला था रणजी मैच
इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे अरसे बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए तैयार हो गए हैं।
- खेल
- 3 min read
Virat Kohli To Play Ranji Trophy: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे अरसे बाद दिल्ली के लिए खेलने को तैयार हैं। जी हां, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए हामी भर दी है। 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वो उपलब्ध होंगे। इसकी पुष्टि दिल्ली के हेड कोच ने की है। लेकिन क्या आपको पता है कि विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच कब खेला था? ये उस समय की बात है जब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि मनमोहन सिंह थे और टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल स्कूल में थे।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली ने 13 साल पहले रणजी ट्रॉफी का आखिरी मैच खेला था। वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी उस समय कोहली के साथ दिल्ली टीम का हिस्सा थे। विराट कोहली ने नवंबर, 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में आखिरी बार डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था।
विराट कोहली खेलेंगे रणजी मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने भी निराश किया और 8 पारियों में एक ही तरीके से आउट हुए। पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से लेकर इरफान पठान तक ने इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने कि सलाह दी। हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कहा कि वो चाहते हैं कि सभी मेन खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट खेले। रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 23 जनवरी से है, लेकिन इस मैच में विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनकी गर्दन में कुछ तकलीफ है जिसके चलते वो सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। हालांकि, खुशी की बात ये है कि उन्होंने 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ मुकाबले में खुद को उपलब्ध किया है।
दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि विराट कोहली ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।
बता दें कि रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के बाद विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे। 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की ODI शृंखला होगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित एंड कंपनी के पास इस फॉर्मेट में तालमेल बिठाने का आखिरी मौका होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है जहां उसका सामना बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा।
इसे भी पढ़ें: ‘बैजबॉल’ के सूरमाओं की भारत के खिलाफ खेलने से पहले ही निकली हवा, ब्रेंडन मैकुलम ने कह डाली बड़ी बात
अपडेटेड 07:11 IST, January 21st 2025