Published 17:51 IST, July 24th 2024
श्रीकांत तो हाथ धोकर रोहित के पीछे पड़ गए, 2027 वर्ल्ड कप को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान- वो बेहोश...
पूर्व क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने फिर से बोला रोहित शर्मा पर हमला। कहा- रोहित को वर्ल्ड कप 2027 नहीं खेलना चाहिए वरना वो साउथ अफ्रीका में बेहोश हो जाएंगे
Advertisement
"करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान
रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान"
ये कहावत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर बिल्कुल फिट बैठती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी (ICC) के कई इवेंट्स में हिस्सा लिया। हर इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले तक भी पहुंचे लेकिन जीत नहीं मिल पाई। फिर आया 29 जून, 2024 का दिन जब टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया।
हाल ही में श्रीलंका दौरे से पहले जब हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जब तक चाहें टीम के लिए खेल सकते हैं। लेकिन गंभीर की ये बात शायद पूर्व क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत (krishnamachari srikkanth) को रास नहीं आई। उन्होंने रोहित शर्मा को अगला वनडे वर्ल्ड कप जो कि 20227 में साउथ अफ्रीका में होना है उसे खेलने से मना कर दिया है।
Advertisement
वनडे वर्ल्ड कप में हारी थी टीम इंडिया
आपको बता दें कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप यानी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल का सफर तय किया था। इसके बाद 19 नवंबर को करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल टूट गया जब टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई। इसके बाद भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार नहीं मानी और 6 महीने बाद ही टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का झंडा गाड़ा। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी की हर ओर तारीफ हुई है। ऐसे में श्रीकांत ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं।
श्रीकांत ने रोहित शर्मा पर कसा तंज
श्रीकांत ने एक यूट्यूब लाइव में रोहित शर्मा की फिटनेस पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि रोहित को 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए। श्रीकांत ने अपने बेटे अनिरुद्ध के साथ बातचीत में रोहित शर्मा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा को 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए। वो साउथ अफ्रीका में बेहोश हो जाएंगे।’ श्रीकांत का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और रोहित के फैंस इस पूर्व खिलाड़ी को ट्रोल कर रहे हैं।
Advertisement
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा के खिलाफ हमला बोला हो। इससे पहले भी श्रीकांत ने रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 के दौरान अपना नाम बदलकर नौ हिट शर्मा रखने की सलाह दी। दरअसल आईपीएल 2024 के दौरान रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा था। जिसको देखते हुए श्रीकांत ने उनपर हमले करना शुरु कर दिया था। हालांकि रोहित शर्मा ने उनकी इस आलोचना का जबाव अपने बल्ले से दिया।
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया था दम
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। पूरे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बल्ले से तीन अर्द्धशतक निकले। सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने 257 रन बनाए हैं, जबकि उनसे आगे अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज हैं। उन्होंने 281 रन बनाए थे।
Advertisement
ये भी पढ़ें- 'तुम भी देना गाली...', राहुल द्रविड़ ऐसा कहेंगे कोई सोच नहीं सकता, अभिषेक शर्मा ने सुनाया वो किस्सा | Republic Bharat
Advertisement
17:51 IST, July 24th 2024