Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:25 IST, August 23rd 2024

केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा? फैंस की धड़कने हुई तेज, जानें वायरल पोस्ट का सच

KL Rahul Retirement News: केएल राहुल की पोस्ट ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
KL Rahul | Image: AP

KL Rahul Retirement News: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल की एक पोस्ट ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी है। उनके नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि राहुल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल ने भेदभाव से परेशान होकर प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट से केएल राहुल के संन्यास लेने की खबर सुनकर दुनियाभर के फैंस हैरान हैं। उनके लिए इसपर विश्वास करना मुश्किल है क्योंकि राहुल अभी 32 साल के हैं और पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वो चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा। तो क्या केएल राहुल सच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं? आइए वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई जानते हैं।

केएल राहुल ने लिया संन्यास?

सस्पेंस को खत्म करते हुए ये साफ कर दें कि केएल राहुल ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है और ये दावा बिल्कुल गलत है। दरअसल केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें कुछ जरूरी घोषणा करनी है, हालांकि उन्होंने ये खुलासा नहीं किया कि ये किस बारे में है। कुछ फैंस ने उनके नाम से फर्जी पोस्ट करनी शुरू कर दी जिसमें कहा गया कि केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।

केएल राहुल का क्रिकेट करियर

पिछले कुछ समय से चोट और टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे केएल राहुल एक समय पर टीम इंडिया में स्थापित खिलाड़ी थे। कर्नाटक के स्टाइलिश बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली थी। चोट के कारण वो टीम से बाहर हो गए। इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक भारत के लिए 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 खेले हैं। राहुल फिलहाल दलीप ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। अगर इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनका चयन हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Diamond League: नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो, 89.49 मीटर भाला फेंक दूसरे स्थान पर रहे, नंबर-1 पर कौन?


 

अपडेटेड 09:25 IST, August 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: